{“_id”:”686db92eb9270ddf690376d8″,”slug”:”a-teenager-ran-away-with-a-bag-from-a-shop-in-broad-daylight-ambala-news-c-18-1-knl1014-687512-2025-07-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: दिनदहाड़े दुकान से बैग उठाकर भागा किशोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Wed, 09 Jul 2025 06:04 AM IST
अंबाला। सदर बाजार स्थित सब्जी मंडी चौक पर पूजा सामग्री की दुकान से एक किशोर दिनदहाड़े दुकानदार का 50 हजार की नकदी से भरा बैग लेकर भाग गया। जब मालिक को बैग नहीं मिला तो सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसमें एक किशोर बैग उठाता हुआ दिखाई दिया। गुलाटी पूजा स्टोर के मालिक नीरज गुलाटी ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार को दुकान पर आया था। सामान की पेमेंट करने के लिए बैग में 50 हजार की नकदी व अन्य दस्तावेज रखे थे। दुकान का सामान रखने के दौरान मौका पाकर किशोर बैग चुरा कर ले गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। संवाद