{“_id”:”679fab4906e35b1cd30aaf21″,”slug”:”auto-going-to-trilokpur-overturned-one-dead-four-injured-ambala-news-c-36-1-amb1002-136999-2025-02-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: त्रिलोकपुर जा रहा ऑटो पलटा, एक की मौत, चार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऑटो पलटने पर घायल युवती को छावनी नागरिक अस्पताल में ले जाता हुआ व्यक्ति: संवाद
अंबाला। पंजोखरा के निकट जटवाड़ में एक परिवार के सदस्यों से भरा ऑटो रविवार दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जाता है कि परिवार के पांच सदस्य बसंत पंचमी पर छोटे त्रिलोकपुर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। अचानक बेसहारा गोवंश आने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया।
Trending Videos
हादसे में तोपखाना निवासी 60 वर्षीय प्रमोद कुमार की छावनी नागरिक अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई। जबकि पत्नी नीना गुप्ता, बेटे हर्ष, श्वेता और विमला को चोटें आई है। हादसे में ऑटो चालक भूषण सहित तीन बाल-बाल बच गए। पंजोखरा थाने के अधीन आने वाली पटवी चौकी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। घायल बेटे हर्ष ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के ट्यूबवेल ऑपरेटर रिटायर्ड है। वह सभी माथा टेकने के लिए त्रिलोकपुर जा रहे थे। रास्ते में ही ऑटो पलटने पर आगे बैठे पिता प्रमोद कुमार के सिर में अंदरूनी चोट आई थी। देखते ही देखते वह बेसुध हो गए थे।
वर्जन
मृतक प्रमोद कुमार का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में किसी ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है।
सुरेश, चौकी इंचार्ज पटवी अंबाला।
ऑटो पलटने पर घायल युवती को छावनी नागरिक अस्पताल में ले जाता हुआ व्यक्ति: संवाद