[ad_1]
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन। फाइल फोटो
अंबाला। त्योहारों के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने प्लेटफार्माें का निर्धारण कर दिया है जोकि यात्रियों के लिए राहत की खबर है। ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने पहले ही समय सारिणी और तारीखों का निर्धारण कर दिया था।
स्पेशल ट्रेनों के ठहराव को लेकर पिछले दिनों से अंबाला मंडल के विभागीय अधिकारी कसरत कर रहे थे, लेकिन पूर्व में चल रही ट्रेनों की समय सारिणी के कारण कुछ अड़चन आ रही थी जोकि अब दूर हो गई है। स्पेशल ट्रेनों के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से लेकर सात का निर्धारण किया गया है।
कर्मचारी रहेंगे तैनात
स्पेशल ट्रेनों के संचालन के दौरान समस्या समाधान के लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी जोकि ट्रेनों में सफाई के अलावा पानी की व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। इसके अलावा सहयोग केंद्र पर कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ट्रेनों की उद्धोषणा करते रहें। कर्मचारियों की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारी भी जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे कि सफर के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो।
ये हैं अप की ट्रेनें
ट्रेन नंबर 04075 नई दिल्ली-कटरा का ठहराव प्लेटफार्म सात पर होगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04623 बिलासपुर-कटरा का प्लेटफार्म चार पर, 04529 वाराणसी-बठिंडा का छह पर, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ का प्लेटफार्म छह, 04577 पटना-फिरोजपुर का प्लेटफार्म दो, 04211 वाराणसी-चंडीगढ़ का प्लेटफार्म दो , 04053 सहारनपुर-अंबाला का प्लेटफार्म तीन, 05005 गोरखपुर-अमृतसर का प्लेटफार्म छह, 05049 छपरा-अमृतसर का प्लेटफार्म छह, 05565 सहरसा-सरहिंद का प्लेटफार्म छह, 04822 हरिद्वार-भगत की कोठी का प्लेटफार्म दो, 04681 कोलकाता-जम्मूतवी का प्लेटफार्म छह, 04645 बरौनी-जम्मूतवी का प्लेटफार्म छह और ट्रेन नंबर 05736 कटिहार-अमृतसर का ठहराव प्लेटफार्म छह पर दिया जाएगा।
ये हैं डाउन की ट्रेनें
04076 कटरा-नई दिल्ली का ठहराव प्लेटफार्म एक पर दिया जाएगा। इसी प्रकार 04624 कटरा-वाराणसी का प्लेटफार्म एक, 04530 बठिंडा-वाराणसी का प्लेटफार्म एक, 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर का प्लेटफार्म दो, 04678 फिरोजपुर-पटना का प्लेटफार्म एक, 04212 चंडीगढ़-वाराणसी का प्लेटफार्म एक, 04054 अंबाला-सहारनपुर का प्लेटफार्म तीन, 05006 अमृतसर-गोरखपुर का प्लेटफार्म चार, 05050 अमृतसर-छपरा का प्लेटफार्म एक, 05566 सरहिंद-सहरसा का प्लेटफार्म दो, 04821 भगत की कोठी-हरिद्वार का प्लेटफार्म एक, 04682 अमृतसर-कोलकाता का प्लेटफार्म एक, 04646 जम्मूतवी-बरौनी का प्लेटफार्म प्लेटफार्म दो और ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर-कटिहार का ठहराव प्लेटफार्म एक पर दिया जाएगा।
वर्जन
आगामी त्योहारों को लेकर रेलवे ने 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इसमें 28 ट्रेनों का संचालन दोनों दिशाओं में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से होगा जोकि यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है। ट्रेनों के ठहराव के लिए प्लेटफार्माें का निर्धारण कर दिया गया है इससे यात्रियों की परेशानी दूर होगी और उन्हें ट्रेनों के संचालन की जानकारी भी मिल सकेगी।
नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।
[ad_2]
Source link