[ad_1]
अंबाला। कैंट के नागरिक अस्पताल में 27 सितंबर को तीन रेडियोग्राफर से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान डडियाना गांव निवासी दीपक व नवजोत सिंह के रूप में हुई। रविवार कोर्ट में पेश कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में रेडियोग्राफ सिटी के लक्ष्मी नगर निवासी मोहित सिंह की तहरीर पर अंबाला कैंट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आरोप था कि 27 सितंबर 2025 को अस्पताल में सरकारी कार्य में बाधा डालकर आरोपी अमित कुमार व अन्य ने उससे मारपीट की थी।
बैंक से लोन माफ करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले को भेजा जेल
अंबाला। गदौली गांव निवासी अकबर अली से बैंक का लोन माफ करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया। जिसकी पहचान यमुनानगर के आजाद नगर निवासी रोहन के रूप में हुई। रविवार कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में 22 नवंबर को नारायणगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आरोप था कि रोहन व अन्य ने 1 जनवरी 2023 को उसके साथ धोखाधड़ी की थी।
हत्या के प्रयास मामले में व्यक्ति काबू, भेजा जेल
अंबाला। धनौरा गांव निवासी सुखबीर की 13 नवंबर 2022 को हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने धनौरा गांव निवासी मुकेश कुमार को काबू कर लिया। रविवार आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पुलिस अभी तक 17 आरोपियों को काबू कर चुकी है।
[ad_2]
Source link


