[ad_1]
अंबाला। धनतेरस से एक दिन पहले शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मुलाना और अंबाला कैंट की कुल चार दुकानों से मिठाइयों के 6 नमूने लिए। सभी नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद ने बताया कि शुक्रवार को अंबाला कैंट स्थित हल्दीराम से काजू कतली का नमूना भरा गया। इसके बाद मुलाना में तीन मिठाई की दुकानों से नमूने भरे गए जिनमें दो सैनी स्वीट्स व एक लक्ष्मी स्वीट्स पर टीम ने मिठाइयों की जांच की गई। यहां से मावा, कलाकंद, गुलाब जामुन, पनीर, रसगुल्ला और मिल्क केक के नमूने भरे गए हैं।
[ad_2]
Source link