in

Ambala News: तीन दिन बाद भी नहीं निकला सोनिया काॅलोनी से पानी Latest Haryana News

Ambala News: तीन दिन बाद भी नहीं निकला सोनिया काॅलोनी से पानी Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। तीन दिन बीत जाने के बाद भी बारिश का पानी नहीं उतरा है। ऐसे हालात टांगरी बांध के नजदीक बसी सोनिया कॉलोनी के हैं। इसी प्रकार अंबाला कैंट में रुक्मिणी देवी हाल और इसके आसपास का क्षेत्र अभी भी जलमग्न है। अंबाला-साहा नेशनल हाइवे की सर्विस लेन पर भी पानी भरा है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से किए जा रहे सफाई और पानी निकासी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

Trending Videos

इन अव्यवस्थाओं का खामियाजा डीड राइटरों सहित रिहायशी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को झेलना पड़ रहा है जो पूर्व में संतरी से लेकर मंत्री तक समस्या समाधान की गुहार लगा चुकेे हैं, लेकिन कहीं से कोई भी राहत नहीं मिली। इसलिए अब इन बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझने को ही लोगों ने अपना नसीब मान लिया है।

जलभराव के कारण झेल रहे परेशानी

बलीराम का कहना है कि 10 साल हो गए हैं, ऐसे हालात देखते हुए, आजतक कोई सुधार नहीं हुआ। यह अब प्रशासन की लापरवाही है या फिर हमारी किस्मत खराब है। लगता है ऐसे ही नरक में जीवन जीना पड़ेगा। गोबिंद ने बताया कि तीन दिन हो गए हैं लेकिन पानी नहीं उतरा और न ही प्रशासन का कोई अधिकारी जानकारी लेने आया। सड़क से दुकान चार फीट ऊंची है,बावजूद इसके पानी दुकान में घुस गया है। हंसराज बताते हैं कि जलभराव से काफी दिक्कत होती है। दुकान पर ग्राहक नहीं आता और इस कारण सुबह से शाम तक कमाई भी नहीं होती। सरकार व प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। गाैरव ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जब से बना है, तब से पानी की निकासी भी सुचारु ढंग से नहीं हो रही। पाइप भी नहीं डाले गए। अब ये समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। अगर दोबारा बारिश हुई तो हालात काफी गंभीर हो जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Jind News: रेलवे कॉलोनी में मकान से 30 हजार रुपये चोरी  Latest Haryana News

Jind News: रेलवे कॉलोनी में मकान से 30 हजार रुपये चोरी Latest Haryana News

Ambala News: सफाईकर्मियाें ने 45 लाख की सड़क पर बना दिया डंपिंग जोन Latest Haryana News

Ambala News: सफाईकर्मियाें ने 45 लाख की सड़क पर बना दिया डंपिंग जोन Latest Haryana News