जीआरपी द्वारा गिरफ्तार किया गया कश्मीर के बारामूला निवासी शब्बीर। संवाद
अंबाला। पश्चिम एक्सप्रेस चरस सहित पकड़े तस्कर को बुधवार कोर्ट में पेश किया। आरोपी को कोर्ट ने 27 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी के अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए जीआरपी अमृतसर सहित कश्मीर जाएगी। इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
Trending Videos
जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आरोपी के संदिग्ध ठिकानों से दूसरे आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पहले भी कई बार चरस लेकर मुंबई व गोवा जा चुका है। उस पर शक न हो, इसलिए वो ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी कोच में सफर करता है। लेकिन इस बार वह पकड़ में आ गया।
यह है पूरा मामला
मंगलवार दोपहर को जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12926 पश्चिम एक्सप्रेस में एक नशा तस्कर सफर कर रहा है जोकि प्रथम श्रेणी एसी कोच में सीट नंबर 24 पर बैठा है। आरोपी को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पकड़ने के लिए पहले ही टीम तैनात कर दी गई थी। ट्रेन लगभग 1 बजे जैसे ही प्लेटफार्म 2 पर पहुंची तो सीआईए टीम के सदस्य आरोपी की तलाश में सीट तक पहुंच गए और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 6 किलो 860 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी चरस को मुंबई और गोवा में सप्लाई करता था और इसके लिए उसे पांच से छह हजार रुपये मिलते थे।