[ad_1]
अंबाला। श्री गणेश चतुर्थी पर शनिवार को अंबाला जगाधरी हाईवे पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु और जवान भी बप्पा के विभिन्न स्वरूपों को लेने के लिए ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ पहुंचे। यहां पर बप्पा की पूजा कर उनको वाहन में बैठाया।
इसके बाद श्रद्धालुओं ने गुलाल के साथ होली खेली और गणपति के भजनों पर नाचते गाते हुए बप्पा को पंडालोंं में लेकर जाते रहे। यह सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। इसके बाद मंदिरों, पंडालोंं और घराें में ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा का भव्य स्वागत किया जहां पर गणपति महाराज को पूरे विधिविधान के साथ विराजमान किया। इसके बाद बप्पा की आरती कर लड्डू का भोग लगाया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
छावनी के एकता विहार स्थित कीर्ति नगर के श्री शिव कुटीर मंदिर में कार्यकारिणी समिति, श्रद्धालुओं और संकीर्तन मंडली ने सुबह 11 बजकर 15 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट के बीच में श्री गणपति स्थापन कर श्री गणेश महोत्सव का प्रारंभ किया। इसके बाद सायं चार बजे से लेकर छह बजे तक संकीर्तन मंडली की ओर से बप्पा के भजनों का गुणगान किया।
छावनी के कैलाश मंदिर हाथी खाना में श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्रीश्री 108 महंत बाबा मनमोहन दास महाराज के कर कमलों से भगवान गणेश की स्थापना की इस दौरान पंडित दीप लाल जयपुरी ने बताया कि नाै दिन तक गणपति महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद 10 वें दिन हरिद्वार में बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

पल्लेदार मोहल्ला के पंडाल में विराजे बप्पा
छावनी के कच्चा बाजार स्थित पल्लेदार मोहल्ला में श्री कृष्ण लीला क्लब द्वारा 14वां गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव सात सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक चलेगा। प्रधान नीटू अरोड़ा ने बताया कि आज गणपति बप्पा की प्रतिमा को विधि विधान के साथ पंडाल में स्थापित कर दिया। रात आठ बजे गणपति बप्पा की आरती की गई, इसके बाद बप्पा को लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
बसंती माता में विराजे श्री गणेश
छावनी की दीना की मंडी स्थित बसंती माता मंदिर में बसंती माता युवा क्लब की ओर से छठा श्री गणेश महोत्सव मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
बीसी बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर में विराजे बप्पा
छावनी के बीसी बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पंडित अनिल शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर मंदिर में महिला सभा द्वारा श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर दी गई।
पप्पू पतंग वाला चौक पर विराजे बप्पा
छावनी के कच्चा बाजार स्थित पप्पू पतंग वाला चौक पर अंबाला कैंट के राजा, सबका श्री गणेश जी मित्र मंडल द्वारा आठवां गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह महोत्सव सात सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान पंडित अजेय नारायण भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई।
छावनी और शहर में विराजे बप्पा
शहर के कोतवाली बाजार में श्री सिदि्ध विनायक सोसाइटी की ओर से गणेश चतुर्थी पर मूति स्थापना की गई। इस दौरान दोपहर दो बजे शहर के रेलवे स्टेशन से कोतवाली बाजार तक शोभायात्रा निकाली गई। इसके बप्पा को पंडाल में लेकर जाया गया। जहां विधि विधान के साथ बप्पा को विराजमान किया गया। यह कार्यक्रम 13 सितंबर तक मनाया जाएगा। छावनी के लाल कुर्ती बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में जय श्री गणेश मंडल द्वारा और हिल राेड स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में सभा द्वारा गणेश महोत्सव मनाया गया। इस दौरान दोनों ही मंदिरों में बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई। इसके बाद शाम को बप्पा की आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
[ad_2]
Source link