{“_id”:”67dc930f1421c976160930c4″,”slug”:”dr-jitendra-will-be-the-new-cmo-of-ambala-ambala-news-c-36-1-sknl1017-139444-2025-03-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: डॉ. जितेंद्र होंगे अंबाला ने नए सीएमओ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें अंबाला के सीएमओ डॉ. राकेश कुमार सहगल को अंबाला कैंट का पीएमओ बनाया गया है। हालांकि वह पहले भी अंबाला कैंट पीएमओ थे। जबकि पंचकूला मुख्यालय से डॉ. जितेंद्र को अंबाला सीएमओ का चार्ज सौंपा गया है। इसके अलावा अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल की डॉ. रेनू बेरी की प्रमोशन हो गई है और उन्हें पहला ही चार्ज अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल में बतौर पीएमओ का सौंपा गया है। जबकि अंबाला सिटी नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. पूनम चौधरी को यमुनानगर की सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंबाला के नए सीएमओ डॉ. जितेंद्र ईएनटी सर्जन है और पंचकूला मुख्यालय में ही कार्यरत थे। संवाद