{“_id”:”677d6652e56b9d5709014bbc”,”slug”:”170-employees-posted-in-dfcil-corridor-received-salary-ambala-news-c-36-1-amb1001-135613-2025-01-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: डीफसीसीआईएल काॅरिडोर में तैनात 170 कर्मचारियों को मिला वेतन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
डीएफसीसीआईएल कॉरिडोर पर काम करने वाले विद्यत विभाग के कर्मचारियों से संबंधित समाचार। फाइल फोटो
अंबाला। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) पर काम करने वाले विद्युत विभाग के लगभग 170 कर्मचारियों की परेशानी दूर हो गई है। कॉरिडोर महाप्रबंधक की दखल के बाद उन्हें दो माह की तनख्वाह दे दी है। कर्मचारियों को तंग करने वाले सुपरवाइजर का भी तबादला कर दिया है।
Trending Videos
कंपनी मालिक को भी हिदायत दी गई है कि कर्मचारियों को भी भुगतान बनता है, वो समय पर दिया जाए, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। तनख्वाह मिलने से कर्मचारियों पर आया आर्थिक संकट दूर हो गया है और उन्होंने अमर उजाला का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। दरअसल, मामला संज्ञान में आने के बाद अमर उजाला ने कर्मचारियों की इस परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और समस्या के समाधान को लेकर डीएफसीसीआईएल के अंबाला महाप्रबंधक से भी मंत्रणा की थी। उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी के गठन की बात कही थी। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही कर्मचारियों को राहत मिली है।
यह था मामला
कॉरिडोर पर विद्युत विभाग के लगभग 170 प्राइवेट कर्मचारी कार्यरत हैं जोकि पिछले एक वर्ष से मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। दर्जनों बार शिकायत देने के बाद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी, उल्टा उनकी तनख्वाह रोककर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। कर्मचारियों ने गुप-चुप तरीके से कई पत्र विभाग के मुख्य अधिकारियों तक भी पहुंचाए थे। बावजूद इसके उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था। पहले उनकी एक माह की तनख्वाह दूसरे माह में दी जाती थी और शिकायत के बाद सुपरवाइजर ने दो माह के लिए ही उनकी तनख्वाह ही रोक दी थी।
वर्जन
मामला की निष्पक्षता से जांच की गई थी। इसके आधार पर कंपनी के कर्मचारियों को वेतन जारी कर दिया गया है। वहीं संबंधित सुपरवाइजर का तबादला कर दिया है। कंपनी के मालिक को भी हिदायत दी गई है कि इस प्रकार की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।
पंकज गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक, डीएफसीसीआईएल अंबाला।