{“_id”:”690d0096b90c4786b4075a5d”,”slug”:”17-year-old-boy-dies-after-being-hit-by-a-train-ambala-news-c-36-1-amb1001-152576-2025-11-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Fri, 07 Nov 2025 02:19 AM IST
अंबाला। ट्रेन की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-अंबाला अप लाइन पर मोहड़ी रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। सूचना मिलते ही परिजन अंबाला छावनी जीआरपी थाने पहुंचे और मृतक की शिनाख्त करनाल के गुड़ा गांव निवासी आकाश के तौर पर हुई। मृतक के भाई विशाल ने बताया कि उसका भाई आकाश ने 12वीं पास की थी और काम की तलाश में वह अंबाला आया था। यहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह जानकारी उनके गांव के ही कुछ लोगों ने दी जोकि काम की तलाश में आकाश के साथ अंबाला की तरफ आए थे। जीआरपी ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। संवाद