Ambala News: ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी, अब नहीं लगेंगे कट


अंबाला सिटी। विकास विहार के सामने कंपनी बाग सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ने से 20 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। गर्मी के जून-जुलाई जैसे महीनों में भी मॉडल टाउन, सेक्टर-9 समेत बड़ी कॉलोनियों में बिजली कट नहीं झेलने पड़ेंगे। बीते दिनों से इस प्रोजेक्ट पर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने कार्य किया। इस ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने पर निगम ने करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए। पहले सब स्टेशन में 16 एमवीए का ट्रांसफार्मर था। अब इसकी क्षमता बढ़ाकर 31 एमवीए की गई।

ओवरलोड होने से लगते थे बिजली कट

दरअसल, शहर के सिविल अस्पताल कॉलोनी एरिया, प्रेम नगर, मॉडल टाउन, जैन नगर, विकास विहार, जंडली पुल का एरिया और सेक्टर-9 क्षेत्र में बिजली कट लगते थे। इसकी वजह सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होना था, क्योंकि पहले सब स्टेशन की 16 एमवीए थी। अब इसे बढ़ाकर 31 एमवीए किया गया। अब तीखी गर्मी में भी इन एरिया में बिजली कट नहीं लगेंगे। सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी होने से इन बड़ी कॉलोनियों व सेक्टर के करीब 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा होगा। पहले इन एरिया में बिजली कट व लो वोल्टेज की समस्या रहती थी। इससे दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती थी। अभी तक बारिश के कारण तापमान कम चल रहे हैं। गर्मी बढ़ने पर भी इन एरिया में बिजली सुचारू रूप से चलेगी।

वर्जन

कंपनी बाग सबस्टेशन में ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी की है। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से मॉडल टाउन, सेक्टर-9, सिविल अस्पताल एरिया सहित अन्य एरिया में ओवरलोड की समस्या नहीं होगी। जिससे बिजली कट नहीं लगेंगे। इस प्रोजेक्ट पर करीब एक करोड़ 25 लाख खर्च किए गए हैं।

सुखबीर सिंह, एक्सईएन, बिजली निगम, अंबाला शहर डिविजन।

.


What do you think?

Ambala News: नई दिल्ली से कटरा व उधमपुर के बीच चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

Kaithal News: चेतावनी रैली से होगा बड़े आंदोलन का आगाज