in

Ambala News: टैक्सी चालकों ने किया रेलवे पुलिस का विरोध Latest Haryana News

Ambala News: टैक्सी चालकों ने किया रेलवे पुलिस का विरोध Latest Haryana News

[ad_1]


अंबाला रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए टैक्सी चालक: सोशल मीडिया

अंबाला। छावनी रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से टैक्सी चलाने वालों पर आरपीएफ ने शिकंजा कसा है। रविवार को आरपीएफ ने सात चालकों पर रेलवे एक्ट धारा 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि देर शाम को उन्हें जमानत मिल गई।

उधर, टैक्सी यूनियन से जुड़े चालकों ने रेलवे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए करीब आधे घंटे तक नारेबाजी कर रोष जताया। यूनियन से जुड़े चालकों का कहना था कि आरपीएफ की तरफ से मनमानी करते हुए जबरन लेन क्राॅसिंग का मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है।

चालक कभी भी रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं जाते हैं। वहीं, कई बार मारपीट व गली गलौज करने के आरोप लगाए। उधर, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ अवैध टैक्सी चालक यात्रियों को परेशान कर रहे हैं। यात्रियों को रोक लेते हैं और उन्हें घेरने के बाद मनमाने पैसे लेते हैं।

यहां तक कि एकजुट होकर दूसरी टैक्सी तक नहीं होने देते। इस कारण शनिवार को भी टैक्सी चालकों को समझाया गया था। रेलवे स्टेशन पर कोई भी वैध टैक्सी स्टैंड नहीं है। इसलिए अवैध रूप से टैक्सी चला रहे हैं। अगर कोई मानता नहीं है तो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। तीन व्यक्तियों को निजी जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि जमानत न करवाने वाले चार व्यक्तियों को सुबह कोर्ट में पेश करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

#
Charkhi Dadri News: ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर कल  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर कल Latest Haryana News

Bhiwani News: तोशाम में सड़क उखाड़ कर अधूरा छोड़ा, आवागमन में हो रही परेशानी Latest Haryana News

Bhiwani News: तोशाम में सड़क उखाड़ कर अधूरा छोड़ा, आवागमन में हो रही परेशानी Latest Haryana News