Ambala News: टेंडर में लेटलतीफी, शहरवासी गंदगी से बेहाल


अंबाला सिटी। दीपावली के पास डोर टू डोर कूड़ा क्लेशन के नए टेंडर प्रक्रिया को जारी रखने के लिए सभी पार्षदों से सहमति ली गई थी। इतना समय बीत जाने के बाद भी नए टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। अभी बार-बार पुराने टेंडर को ही एक्टेंड किया जा रहा है। इसी को लेकर वीरवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें क्या हल निकला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं डोर टू डोर कूड़ा न उठने के कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए सही समय पर टेंडर आदि नहीं लगाए गए। इस कारण ठेकेदार के नुमाइंदों ने कार्य बंद कर दिया। दरअसल, बीते कुछ दिन पहले संबंधित ठेकेदार का टेंडर खत्म हुआ था, उस दौरान करीब चार दिनों तक इस प्रकार की परिस्थितियां बनी थी। इसी कारण शहर में चारों ओर गंदगी के ढेर लग चुके थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अस्थाई व्यवस्था की थी लेकिन यह वह भी समाप्त हो चुकी है। शहर के विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर दिखाई देने लगे हैं।

सिटी के कुम्हार मोहल्ला, जगाधरी गेट मार्केट, नदी मोहल्ला, कपड़ा मार्केट, सेक्टर सात, प्रेम नगर, मनाली हाउस, बलदेव नगर, नाहन हाउस सहित लगभग दर्जनों कॉलोनियों के चौकों पर गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं।

शौचालय के पास गंदगी

सिटी नगर निगम कार्यालय के बिल्कुल सामने सुलभ शौचालय के पास गंदगी का आलम बना हुआ है। इस रोड से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाही हो रही है। फिर भी नगर निगम कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर गंदगी फैली हुई है। इस कारण राहगीरों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

-ललित नारंग, राहगीर, स्थानीय निवासी शक्ति नगर, अंबाला सिटी।

दुर्गंध से गुजरने को मजबूर

सिटी सेक्टर सात में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वहीं हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप व सेक्टर सात के बीच से गुजरने वाले मेन रोड पर भारी-भरकम कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इस गंदगी के बीच से निकलने वाले राहगीरों को दुर्गंध के माहौल से गुजरना पड़ रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

-अच्छरेश राणा, इंचार्ज राजपूत छात्रावास अग्रसेन चौक, अंबाला सिटी।

ध्यान देने की जरूरत

सिटी के होलसेल कपड़ा मार्केट में सफाई न होने के कारण मार्केट गलियों में गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। कई दिनों से सफाई कर्मचारी मार्केट में दिखाई नहीं दे रहे हैं। विभिन्न चौकों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गलियों में कूड़ा करकट इधर-ऊधर बिखरा रहता है। जिसपर निगम प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

-रविन्द्र नाथ, स्थानीय दुकानदार, होलसेल कपड़ा मार्केट अंबाला सिटी।

.


What do you think?

Punjab: कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर कांग्रेस से निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों पर हुई कार्रवाई

Gurugram News: गांव ग्वाल पहाड़ी में अवैध निर्माण को किया ध्वस्त