{“_id”:”6870372b8b3f9064a30e70f4″,”slug”:”9th-class-student-injured-in-a-fight-ambala-news-c-36-1-sknl1017-145834-2025-07-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: झगड़े में नौंवी कक्षा का छात्र चोटिल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। दुराना के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार नौवीं कक्षा के दो स्कूली छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते एक छात्र ने दूसरे छात्र का सिर पकड़ कर बेंच में मार दिया। इस मारपीट में एक छात्र के कान पर गहरा घाव हो गया। खून से लथपथ हालत में छात्र को कैंट के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने कान पर चार टांके लगाए। फिलहाल छात्र अस्पताल में उपचाराधीन है। सूचना पाकर स्कूल स्टाफ ने भी मौके पर पहुंचकर छात्र का हालचाल जाना। घायल छात्र ने बताया कि वीरवार को स्कूल के लंच समय में मामूली सी बात को लेकर क्लास का ही दूसरा छात्र झगड़ा कर रहा था। उसने हटने के लिए बोला तो हमला कर दिया।