in

Ambala News: जैन सभा ने मनाया अनंत चौदस का पर्व Latest Haryana News

Ambala News: जैन सभा ने मनाया अनंत चौदस का पर्व Latest Haryana News



अंबाला छावनी में निकाली गई भगवान महावीर के समक्ष आरती करती महिला श्रद्धालु।

अंबाला। पूर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व के महोत्सव पर श्री दिगंबर जैन सभा अंबाला छावनी की ओर से गुड़ बाजार मंदिर में 10 लक्षण महापर्व के तहत अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया। इस दौरान सभी जैन संप्रदाय के लोग प्रात:काल से ही मंदिरों में विशेष पूजा विधान कार्यक्रमों में लगे रहे।

Trending Videos

इस दौरान उन्होंने श्री जी की प्रतिमा का अभिषेक, शांति धारा एवं विधान का पाठ और मानव जाति के कल्याण के लिए पूजा अर्चना की । इसके बाद पूरे जगत को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले तीर्थंकर महावीर स्वामी जी को रथ पर विराजमान किया। इस दौरान पुष्प वर्षा एवं मंगल ध्वनियों के साथ तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की भव्य यात्रा निकाली गई।

बाजारों में जगह-जगह पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। बैंड पर महावीर जी के भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यार्थियों ने नारी शक्ति को दर्शाते हुए ड्रिल द्वारा महावीर स्वामी जी के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारी संख्या में महिलाएं संगठित होकर सजे परिधानों में सामूहिक एवं भक्ति नृत्य कर अपनी आस्था प्रकट कर रही थी। वहीं पुरुष भी पारंपरिक वेशभूषा में भगवान महावीर के संदेशों का गुणगान कर नगर को गुंजायमान कर रहे थे।

रास्ते में लोग पुष्प वर्षा के साथ तीर्थंकर की आरती एवं शोभायात्रा का स्वागत करते नजर आए। प्रधान वीके जैन ने कहा कि महावीर स्वामी जी ने न केवल इस जगत को मुक्ति का संदेश दिया अपितु मुक्ति की सरल और सच्ची राह भी बताई। उनके जियो और जीने दो का संदेश हम सभी को यह संदेश देता है कि हमें सभी पर दया करनी चाहिए तभी हम एक सच्चे मनुष्य कहलाएंगे।



Source link

Mahendragarh-Narnaul News: मुंबई के पूर्व वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को समझाईं विज्ञान की बारीकियां  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: मुंबई के पूर्व वैज्ञानिक ने विद्यार्थियों को समझाईं विज्ञान की बारीकियां haryanacircle.com

Ambala News: त्रासदी के बाद भी सरसेहड़ी और चंदपुरा में नहीं बना तटबंध Latest Haryana News

Ambala News: त्रासदी के बाद भी सरसेहड़ी और चंदपुरा में नहीं बना तटबंध Latest Haryana News