[ad_1]
{“_id”:”6886883df2acc05f410e3d46″,”slug”:”two-bags-stolen-by-breaking-the-glass-of-a-car-on-gt-road-ambala-news-c-36-1-amb1002-146820-2025-07-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: जीटी रोड पर कार का शीशा तोड़ दो बैग चुराए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। जींद से बहन को पेपर दिलवाने के लिए अंबाला छावनी पहुंचे हितेश शर्मा की गाड़ी का शीशा तोड़कर अज्ञात ने दो बैग चोरी कर लिए। हितेश की शिकायत पर पड़ाव थाने में मामला दर्ज कर लिया है। हितेश ने बताया कि वह अपनी बहनों के साथ बीएससी नर्सिंग का पेपर दिलवाने के लिए अंबाला-दिल्ली हाईवे पर शाहपुर के नजदीक इयोन डिजिटल जोन में आया था। उनकी परीक्षा सुबह 9 से 10:30 तक थी। इस दौरान उसने अपनी गाड़ी को सेंटर के बिल्कुल सामने दर्शना अकादमी के पास खड़ा किया था, जब वह अपनी बहनों को लेने गया तो किसी अज्ञात ने गाड़ी का शीशा तोड़कर दो बैग चोरी कर लिए। बैग में 12 हजार रुपये की नकदी व बहन की पढ़ाई से जुड़े सभी दस्तावेज थे जोकि चोरी हो गए।
[ad_2]
Source link


