[ad_1]
अंबाला सिटी। जिले की 15 मंडियों व खरीद केंद्रों पर सरकारी और अन्य एजेंसी की ओर से गुरुवार तक 84514.6 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। इन मंडियों में गुरुवार तक 13 हजार 839 किसान 167583.63 एमटी धान लेकर पहुंच चुके थे। इनमें एंजेसियों ने 14633.2 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं लेकिन उठान धीमा होने से मंडियां अटी पड़ी हैं। इस वजह से किसान मंडी में धान लेकर नहीं पहुंच पा रहे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेंसियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों से धान खरीदने के बाद उठान के कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अंदर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेंसी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी, उस एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 9 अक्तूबर तक अंबाला छावनी से 14414 एमटी, अंबाला शहर से 14177 एमटी, नन्यौला मंडी से 1586 एमटी, साहा मंडी से 7547.6 एमटी, मुलाना मंडी से 5358 एमटी, बराड़ा मंडी से 4215 एमटी धान खरीदा जा चुका हैं। तलरहेड़ी मंडी से 2705 एमटी, केसरी मंडी से 1917 एमटी, उगाला मंडी से 37 एमटी, सरदहेड़ी मंडी से 782 एमटी, भरेड़ी कलां से 3925 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 16234 एमटी, शहजादपुर मंडी से 4358 एमटी, कड़ासन मंडी से 4600 एमटी, बेरखेडी मंडी से 2659 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 42624.6 एमटी, फूड फार्मर ने 6962 एमटी, हैफेड ने 39609 एमटी, हैफेड फार्मर ने 6530 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 2281 एमटी धान की खरीद की है।
[ad_2]
Source link