Ambala News: जिम्नास्टिक खिलाड़ी योगेश्वर अब सेना से नहीं बल्कि खेल विभाग से खेलेगा


योगेश्वर

योगेश्वर
– फोटो : Ambala

फोटो नंबर – 50 (कल की)

क्रॉसर

योगेश्वर कॉमनवेल्थ गेम्स संग विदेशों में जमा चुका रंग

सेना की नौकरी छोड़ खेल विभाग में बतौर कोच हुआ नियुक्त

अंशु शर्मा

अंबाला। देश-विदेश में अंबाला का नाम चमकाने वाला जिम्नास्टिक के इंटरनेशनल खिलाड़ी योगेश्वर फिर हरियाणा खेल विभाग की तरफ से खेलेंगे। योगेश्वर ने सेना की नौकरी छोड़ दी है। योगेश्वर ने खेल विभाग अंबाला में बतौर जिम्नास्टिक कोच का पदभार संभाला है।

योगेश्वर की नियुक्ति खेल विभाग में आउट स्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन पॉलिसी के तहत हुआ है। इसके तहत कोच नियुक्त होने के बावजूद खिलाड़ी को पांच साल तक विभाग की तरफ से खेलने की अनुमति होती है। इसलिए योगेश्वर एक बार फिर खेल विभाग का नाम फिर रोशन करेंगे। बता दें कि योगेश्वर पहले खेल विभाग की तरफ से ही खेलता था। 2015 में वह सेना में बतौर हवलदार पुणे में नियुक्त हो गया था। बाद में वह कई इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं सेना की तरफ से ही खेले थे।

खिलाड़ियों देंगे जिम्नास्टिक के गुर

दो बार कॉमनवेल्थ खेल चुके योगेश्वर अंबाला छावनी के प्रभु प्रेम पुरम इलाके के रहने वाले हैं। नवंबर 2022 में ही सेना से नौकरी छोड़ने के बाद खेल विभाग में ज्वाइन किया था। अब वह खुद भी छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में अभ्यास करते हैं। इसके अलावा वह स्टेडियम में आने वाले दूसरे खिलाड़ियों को भी जिम्नास्टिक के गुर सिखा रहे हैं। योगेश्नर ने बताया कि खेल में उनके पिता भोपाल सिंह और माता सिमोली देवी का पूरा सहयोग रहता है। पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ी।

एशियन चैंपियनशिप की कर रहे तैयारी

योगेश्वर ने बताया कि अगस्त 2023 को मंगोलिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए घंटों प्रेक्टिस करते हैं। बता दें कि योगेश्वर ने सेना की तरफ से अक्तूबर 2022 को इंग्लैंड में होनी वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और ऑलराउंड में 42वां स्थान पाया था। इस दौरान एक बार हरियाणा खेल विभाग की तरफ से 25 नवंबर 2022 को पंजाब में आयोजित जिम्नास्टिक सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। उसमें तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्राउंज मेडल हासिल किए थे। इसके अलावा 2022 में इंग्लैंड में होने वाली कॉमनवेल्थ में प्रतिभागी भी रहे और ऑल राउंड में 16वां स्थान हासिल किया। कतर दोहा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में प्रतिभागी रहा। 2022 में ही कूरेशिया में आयोजित वर्ल्ड कप में भी प्रतिभाग किया।

.


What do you think?

Rajasthan Live Updates: PM मोदी आज जयपुर महाखेल के प्रतिभागियों को VC से करेंगे संबोधित, पढ़ें अपडेट्स

Haryana: चुनावों को लेकर INLD ने कसी कमर, पार्टी प्रदेश में 4200 किमी करेगी पदयात्रा