Ambala News: जाम से परेशान लोगों को मसीहा की तलाश


ख़बर सुनें

अंबाला सिटी। सिटी के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों में दिन भर जाम लगना एक आम बात हो गई है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जगाधरी गेट, चार नंबर चौकी क्षेत्र, तंदूरा बाजार, सराफा बाजार, रेलवे रोड, कपड़ा मार्केट, पॉलिटेक्निक चौक, आर्य चौक, मानव चौक, अग्रसेन चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों के चौराहों पर जाम की स्थिति आए दिन देखने को मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि शहर के ज्यादातर बाजारों में कहीं न कहीं अतिक्रमण एक बड़ी वजह है। ऐसी स्थिति में लोगों को प्रशासनिक अमले में किसी मसीहा की तलाश है जो उन्हें कदम-कदम पर लगे जाम से निजात दिला सके। वहीं कई बाजारों में अवैध पार्किंग जोन बनाया हुआ है। इस कारण वाहन चालकों को जाम की परिस्थितियों से जूझना पड़ता है। कई बार नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई तो की गई है लेकिन इसके बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया। कार्रवाई के बाद एक दो दिन में ही बाजारों की स्थिति दोबारा जस की तस हो जाती है।
प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा राहगीरों व बाजारों से गुजरने वाले वाहन चालकों को झेलना पड़ रहा है। वहीं अवैध पार्किंग को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी इन बाजारों से गुजरकर अपने संबंधित थाना व चौकियों पर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर स्थानीय राहगीरों व वाहन चालकों ने निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। राहगीरों की मानें, यदि प्रशासन चाहे तो व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है। प्रशासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से आम जनता संतुष्ट नहीं है।
प्रशासन गंभीर नहीं
सिटी के होलसेल कपड़ा मार्केट क्षेत्र में प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य कारण अतिक्रमण व अवैध पार्किंग जोन को माना जाता है। वहीं बिगड़ी व्यवस्थाओं के प्रति नगर निगम प्रशासन कुछ ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। -सुखविन्द्र सिंह, राहगीर, अंबाला सिटी।
बाजारों से गुजरते हैं पुलिस मुलाजिम
बाजारों में अवैध पार्किंग बनी हुई है। इस पर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है। पुलिस कर्मचारी इन्हीं बाजारों से होकर अपने संबंधित थाना चौकियों में जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को अवैध पार्किंग को लेकर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए। -मनजीत सिंह, राहगीर, लक्ष्मीनगर, सिटी।
बाजारों से गुजरना मुश्किल
शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरना बहुत मुश्किल हो चुका है। बाजारों में भारी भरकम ट्रैफिक होने के कारण वाहन चालक कई बार लंबे समय तक जाम में फंसे रहते हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कदम उठाने चाहिए। -संजय चौधरी, राहगीर जीवन नगर, सिटी।
व्यापारियों को कहा गया है
स्थानीय कपड़ा व्यापारियों को मौखिक रूप से कहा गया है कि वह दुकानों के आगे रोड पर अपना समान न लगाएं। रोड पर सामान लगने के कारण ग्राहकों को आवाजाही करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। जिससे कारोबार भी बेहतर रहेगा। -मोहन गोयल, सीनियर प्रेसिडेंट, होलसेल कपड़ा मार्केट।
समय-समय पर सिटी के होलसेल कपड़ा मार्केट में बनी अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस की ओर से चालान प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। कपड़ा मार्केट में लगने वाले जाम की परिस्थितियों से निपटने के लिए जल्द ही अवैध पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
-नवतेज सिंह, प्रभारी चौकी नंबर-2, अंबाला सिटी।

अंबाला सिटी। सिटी के विभिन्न क्षेत्रों के बाजारों में दिन भर जाम लगना एक आम बात हो गई है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जगाधरी गेट, चार नंबर चौकी क्षेत्र, तंदूरा बाजार, सराफा बाजार, रेलवे रोड, कपड़ा मार्केट, पॉलिटेक्निक चौक, आर्य चौक, मानव चौक, अग्रसेन चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों के चौराहों पर जाम की स्थिति आए दिन देखने को मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि शहर के ज्यादातर बाजारों में कहीं न कहीं अतिक्रमण एक बड़ी वजह है। ऐसी स्थिति में लोगों को प्रशासनिक अमले में किसी मसीहा की तलाश है जो उन्हें कदम-कदम पर लगे जाम से निजात दिला सके। वहीं कई बाजारों में अवैध पार्किंग जोन बनाया हुआ है। इस कारण वाहन चालकों को जाम की परिस्थितियों से जूझना पड़ता है। कई बार नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई तो की गई है लेकिन इसके बाद इसे जस का तस छोड़ दिया गया। कार्रवाई के बाद एक दो दिन में ही बाजारों की स्थिति दोबारा जस की तस हो जाती है।

प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा राहगीरों व बाजारों से गुजरने वाले वाहन चालकों को झेलना पड़ रहा है। वहीं अवैध पार्किंग को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन के कर्मचारी इन बाजारों से गुजरकर अपने संबंधित थाना व चौकियों पर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर स्थानीय राहगीरों व वाहन चालकों ने निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। राहगीरों की मानें, यदि प्रशासन चाहे तो व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकता है। प्रशासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से आम जनता संतुष्ट नहीं है।

प्रशासन गंभीर नहीं

सिटी के होलसेल कपड़ा मार्केट क्षेत्र में प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य कारण अतिक्रमण व अवैध पार्किंग जोन को माना जाता है। वहीं बिगड़ी व्यवस्थाओं के प्रति नगर निगम प्रशासन कुछ ज्यादा गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है। -सुखविन्द्र सिंह, राहगीर, अंबाला सिटी।

बाजारों से गुजरते हैं पुलिस मुलाजिम

बाजारों में अवैध पार्किंग बनी हुई है। इस पर पुलिस प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं है। पुलिस कर्मचारी इन्हीं बाजारों से होकर अपने संबंधित थाना चौकियों में जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को अवैध पार्किंग को लेकर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए। -मनजीत सिंह, राहगीर, लक्ष्मीनगर, सिटी।

बाजारों से गुजरना मुश्किल

शहर के विभिन्न बाजारों से गुजरना बहुत मुश्किल हो चुका है। बाजारों में भारी भरकम ट्रैफिक होने के कारण वाहन चालक कई बार लंबे समय तक जाम में फंसे रहते हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कदम उठाने चाहिए। -संजय चौधरी, राहगीर जीवन नगर, सिटी।

व्यापारियों को कहा गया है

स्थानीय कपड़ा व्यापारियों को मौखिक रूप से कहा गया है कि वह दुकानों के आगे रोड पर अपना समान न लगाएं। रोड पर सामान लगने के कारण ग्राहकों को आवाजाही करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। जिससे कारोबार भी बेहतर रहेगा। -मोहन गोयल, सीनियर प्रेसिडेंट, होलसेल कपड़ा मार्केट।

समय-समय पर सिटी के होलसेल कपड़ा मार्केट में बनी अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस की ओर से चालान प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। कपड़ा मार्केट में लगने वाले जाम की परिस्थितियों से निपटने के लिए जल्द ही अवैध पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे जाएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

-नवतेज सिंह, प्रभारी चौकी नंबर-2, अंबाला सिटी।

.


What do you think?

Sonipat News: बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में एमबीबीएस छात्राओं का धरना जारी, किया प्रदर्शन

Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और पाकिस्तानी हवाओं का क्या है कनेक्शन?, गिरने की बजाय बढ़ा तापमान