{“_id”:”6869a0d044967c96f8026766″,”slug”:”an-abandoned-child-was-found-in-the-pantry-of-jammu-tawi-tirupati-express-ambala-news-c-36-1-amb1001-145582-2025-07-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस की पैंट्री से मिला लावारिस बच्चा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। ट्रेन नंबर 22707 जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस से एक लावारिस बच्चे को आरपीएफ ने संरक्षण में लिया। बच्चे को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपनी माता-पिता का नाम बताया और कहा कि वो लुधियाना का रहने वाला है। इसके बाद लुधियाना पुलिस से संपर्क करके बच्चे के परिजनों की जानकारी हासिल की गई और उन्हें सूचित किया गया। जीआरपी प्रभारी रविंदर सिंह ने बताया कि लुधियाना से अंबाला पहुंची बच्चे की मां पुष्पा देवी ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है और वो घर से भाग गया था। इसके बाद बच्चे का आधार कार्ड देखकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।