[ad_1]
{“_id”:”6776e5c3c2a2e796950643fd”,”slug”:”the-court-opened-after-the-holidays-the-hustle-and-bustle-began-in-the-campus-ambala-news-c-36-1-ame1006-135388-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: छुट्टियों के बाद खुला कोर्ट, परिसर में शुरू हुई चहल-पहल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी। जिला कोर्ट परिसर में छुट्टियों के बाद वीरवार से अदालतें खुली और नियमित सुनवाई शुरू हुई। इधर अधिवक्ताओं के चैंबर में भी चहल- पहल दिखाई दी। अधिवक्ता भी अपने मामलों की सुनवाई को लेकर कोर्ट परिसर के बीच चक्कर लगाते नजर आए। इधर जिला बार एसोसिएशन के चुनावों को लेकर भी कार्यवाही जारी है। आगामी 28 फरवरी को बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे, हालांकि अभी तक किसी भी भी प्रत्याशी ने चुनावों में उतरने की घोषणा नहीं की है। फिलहाल अधिवक्ताओं की मतदाता सूची को तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए अधिवक्ता अपने शुल्क व अन्य खर्च चुकाने में जुटे हुए हैं। 10 जनवरी तक यह कार्य चलेगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link