{“_id”:”6761b0a1dda2a691560b5c94″,”slug”:”32-banks-of-the-cantonment-will-be-shifted-to-the-square-ambala-news-c-36-1-amb1001-134525-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: छावनी के 32 बैंक होंगे स्क्वेयर में शिफ्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी में जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर का निरीक्षण करते कैंबिनेट मंत्री व विभ
अंबाला। हरियाणा की सबसे बेहतरीन इमारत अंबाला छावनी में निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर सह शॉपिंग माल की होगी। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को अंबाला-जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन इमारत का निरीक्षण किया।
Trending Videos
अधिकारियों से बैठक और निरीक्षण के बाद उन्होंने यह जानकारी दी। बैंक स्क्वेयर सह शापिंग मॉल का जो असली नक्शा था ,उसी के मुताबिक इसे बनाया जाए। उन्होंने बताया इस इमारत में अंबाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे। अभी यह बैंक बाजारों में सड़कों पर हैं। बैंकों के आगे पार्किंग की समस्या के कारण पूरा दिन बाजारों में जाम लगा रहता है। इसलिए यह तय किया गया है कि सारे बैंक एक ही इमारत में आएं।
पिछली तरफ बनेंगे शोरूम
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बैंक स्क्वेयर के पिछली तरफ शोरूम बनाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि इसका प्रस्ताव बनाया जाए। वहीं अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग की छत मजबूत शीशे की होगी जिससे दिन के समय पूरी रोशनी बिल्डिंग में फैलेगी।
यह होगी सुविधा
गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 111.53 करोड़ रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर सह शापिंग मॉल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आगे की इमारत में 52 शोरूम होंगे। इनमें पहले तल पर 21, दूसरे तल पर 18 और तीसरे तल पर 13 शोरूम होंगे। बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों को खड़ा करने की सुविधा होगी। बिल्डिंग में एसटीपी, कॉमन एरिया में एयर कंडीशन, बिल्डिंग के आगे ग्रीनरी, चार लिफ्ट, फायर अलार्म, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, दो ट्यूबवेल और अन्य सुविधाएं होंगी।