{“_id”:”67aba1e3933b540aba0085b3″,”slug”:”103-students-selected-in-scholarship-scheme-examination-ambala-news-c-36-1-amb1003-137466-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में 103 विद्यार्थी चयनित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला शिक्षा सदन कार्यालय। संवाद
अंबाला सिटी। राष्ट्रीय साधन और योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएसएस) का संभावित परिणाम जारी हो गया। यह परीक्षा नवंबर माह में हुई थी। जिले में 103 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सभी चयनित विद्यार्थियों की जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सराहना की।
Trending Videos
जिला गणित विशेषज्ञ और जिले के एनएमएमएसएस के नोडल अधिकारी सुशील अरोड़ा ने बताया कि नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम का प्रोविजनल परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। इन सभी संभावित चयनित परीक्षार्थियों के सभी विवरण, दस्तावेज एवं पात्रता की जांच की जाएगी। इसी संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से मंगलवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं स्कूल प्रमुखों को पत्र एवं निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
यह परिणाम सूची केवल संभावित है। इन सभी परीक्षार्थियों की पात्रता की जांच एवं संशोधन के उपरांत राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परीक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम की ओर से अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। अतः इस प्रोविजनल परिणाम सूची के आधार पर कोई भी छात्रवृति लेने का दावा नहीं कर सकता। इस योजना की पात्रता सभी नियम एवम शर्तें पूर्ण करने वाले प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को एक हजार रुपये प्रति मास की दर से आगामी चार वर्षों तक अगले सत्र से कक्षा नाैवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं में 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष के तहत ये छात्रवृत्ति दी जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला नोडल अधिकारी और जिला गणित विशेषज्ञ सुशील अरोड़ा, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, सभी सीआरसी प्रभारी एवं संबंधित स्कूल प्रमुख और अध्यापकों का इस में विशेष योगदान रहा।
परीक्षा के लिए पंजीकरण तीसरे नंबर पर : नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की ओर से चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत पूरे हरियाणा प्रदेश में से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने के लिए 17 नवंबर 2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से राज्य के विभिन्न केंद्र पर कक्षा आठवीं में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें अंबाला जिले से पिछले वर्ष की भांति इस बार भी 103 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है।
इस बार अंबाला जिला इस परीक्षा के लिए पंजीकरण में पूरे प्रदेशभर में तीसरे नंबर पर रहा था। इसमें 103 विद्यार्थी पास हुए हैं।