{“_id”:”67d345050edeaca5c104af10″,”slug”:”out-of-six-complaints-five-were-resolved-on-the-spot-ambala-news-c-36-1-ame1006-139097-2025-03-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: छह शिकायतों में पांच मौके पर किया निस्तारण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
अंबाला सिटी। जिला स्तरीय समाधान शिविर में वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ ब्रह्मजीत सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान शिविर में कुल छह समस्याएं आईं। जिनमें से पांच शिकायतों का एडीसी द्वारा मौके पर ही समाधान करवाया गया और एक शिकायत को संबंधित अधिकारी को मार्क करते हुए उन्हें जल्द समाधान करने के निर्देश दिए । समाधान शिविर में अधिकांश समस्याएं परिवार पहचान पत्र से संबंधित थी। एक वन विभाग एवं बिजली विभाग से संबंधित आई थी।