अंबाला सिटी। शिक्षा विभाग ने इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत राजकीय व निजी स्कूलों से आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन 15 अगस्त तक किए जाएंगे। अब स्कूल खुलने के बाद आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई। एक स्कूल से पांच ही आवेदन लिए जाएंगे। यही नहीं इस बार 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अपना नवाचार दे सकेंगे। पहले यह योजना 6वीं कक्षा से 10वीं कक्षा तक ही थी। स्कूल स्तर के बाद आइडिया अगर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होता है तो उसको मॉडल के रूप में प्रदर्शित करना होगा। वहीं
Trending Videos
आइडिया चयनित होने पर उसे मॉडल का रूप देने के लिए विद्यार्थी को जिला स्तर पर 10 हजार रुपए मिलेंगे। जिला स्तर से आइडिया अगर राज्य स्तर पर चयनित होता है तो विद्यार्थी 50 हजार रुपए मॉडल बनाने के लिए मिलेंगे। अगर मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होता है तो विद्यार्थी को मॉडल बनाने के लिए 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी। देशभर के स्कूलों से तैयार होने वाले मॉडल में से टॉप-60 में आने वाले मॉडल को चयनित किया जाएगा। विद्यार्थी को राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलेगा और प्रमाणपत्र भी मिलेगा। विद्यार्थी के इन आइडिया को सरकार पेंटेंट करवाती है। इस योजना का उद्देश्य से नए-नए आइडिया लेकर उन पर कार्य करना है।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा भारद्वाज ने बताया कि इस बार 6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपना आइडिया दे सकेंगे। यह आइडिया राजकीय व निजी सभी स्कूलों से लिया जाएगा। इसको लेकर सभी स्कूलों को विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत हर वर्ष आवेदन मांगे जाते हैं। इस बार 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी अपने आइडिया देंगे।