{“_id”:”6865cfbd891588bf0a0a8884″,”slug”:”two-accused-arrested-in-theft-case-ambala-news-c-36-1-amb1001-145421-2025-07-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। सीआईए-2 ने कार्रवाई करते हुए सोने व चांदी जेवरात सहित नकद राशि चोरी करने डेहा कॉलोनी वासी अरुण व रोहित को गिरफ्तार किया। आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। उनके कब्जे से चोरीशुदा सामान व नकदी बरामद की गई है। इस मामले के संबंध कच्चा बाजार निवासी आशीष कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 जून को परिवार के सदस्य घर से बाहर थे। घर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने उसके घर में घुसकर अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व नकद राशि चोरी कर ली थी।