अंबाला सिटी। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रिंटिंग प्रेस यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव प्रचार से संबंधित जो भी प्रचार सामग्री छापेंगे, उसके तहत वे उस सामग्री पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम और पता अंकित करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान मुद्रक और प्रकाशक के नाम के बिना चुनाव से संबंधित पंफ्लेट और पोस्टर छापना जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 127 ए का उल्लंघन है और ऐसा करने वाले प्रिंटर के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत कार्रवाई अमल में लाए जाने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में उम्मीदवारों के खर्चों की सीमा निर्धारित की हुई है। इसलिए यह जरूरी है कि उनके पंफ्लेट और पोस्टर के खर्चे का पूरा हिसाब-किताब रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
चुनाव में खर्च का रखें पूरा रिकॉर्ड : सिवाच
अंबाला। अंबाला छावनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की खर्च ऑब्जर्वर की हिदायतों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी 04-अंबाला छावनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और उपमंडल अधिकारी (ना), सतिंद्र सिवाच की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया।
इसमें चुनाव के दौरान होने वाले खर्च एवं उसके रिकॉर्ड पूरा रखने बारे जानकारी दी गई। रिटर्निंग अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव खर्च के बारे में पहली बैठक दिनांक 19 सितंबर को पंचायत भवन सिटी में आयोजित होगी। बैठक में एईओ ने बताया कि इस अवधि के दौरान होने वाले खर्च को ऑब्जर्वर की देखरेख में उनकी टीम द्वारा जांचा जाएगा। बैठक में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार एईओ, एआरओ-01 अंबाला छावनी, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
सिटी विधानसभा में बनाए गए हैं 271 बूथ : एसडीएम
अंबाला सिटी। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी व्यापक प्रबंध एवं तैयारियां की गई हैं। ये जानकारी मंगलवार को 05-अंबाला सिटी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत 271 बूथ बनाए गए हैं। इनमें अर्बन एरिया में 189 बूथ व ग्रामीण क्षेत्र में 82 बूथ शामिल रहेंगे। सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी ताकि मतदाता को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि सिटी विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 2 लाख 62 हजार 199 मतदाता हैं। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 36 हजार 600 व महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 579 है। इसी प्रकार थर्ड जेंडर की कुल संख्या 20 है। पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या 1831 है, 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 4049, 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2, सर्विस वोटर की संख्या 648, ओवरसिस वोटर की संख्या 25 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4980 है।