{“_id”:”67df18da1ae89a37a905a9ab”,”slug”:”chitta-shuddhi-anushthan-on-26th-march-ambala-news-c-36-1-amb1001-139544-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: चित्त शुद्धि अनुष्ठान 26 मार्च को”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला। योगी दिनेश जिंदल का 11 दिवसीय चित्त शुद्धि अनुष्ठान 26 मार्च को मनाया जाएगा। यह आयोजन अंबाला सिटी के जीवन नगर स्थित संतोष भवन में होगा। योगी दिनेश जिंदल अनुष्ठान के प्रारंभिक दो दिनों तक फलाहार पर रहेंगे। जबकि अगले दो दिन फलाहार के साथ मौन व्रत का पालन करेंगे। 30 मार्च से नवरात्रि के पहले दिन के साथ ही एक नई ध्यान प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें योगी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर ध्यान करेंगे। प्रत्येक दिन शाम 5.30 बजे से संतों द्वारा प्रवचन और सत्संग का आयोजन भी किया जाएगा। अनुष्ठान का समापन पांच अप्रैल को सुबह 11 बजे पूजा और साधना के साथ होगा।