{“_id”:”67a3ba850214bba1e001ea4c”,”slug”:”department-in-trouble-due-to-shortage-of-drivers-and-operators-ambala-news-c-36-1-sknl1003-137122-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: चालकों-परिचालकों की \nकमी से संकट में विभाग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी बस स्टैंड पर खड़ी हरियाणा रोडवेज की बसें। संवाद – फोटो : शिवराम (फाइल फोटो)
अंबाला। पिछले लंबे समय से अंबाला डिपो रोडवेज के चालक और परिचालकों की कमी से जूझ रहा है। इस कारण लोकल और लंबे रूट प्रभावित हो रहे हैं।
Trending Videos
इसमें पंजाब, दिल्ली, कालका, चंडीगढ़, पंचकूला, सिटी-पिहोवा, अंबाला सिटी- अंबाला छावनी, कालका, यमुनानगर समेत अन्य रूटों पर कम बसें चल रही। अंबाला में 590 के करीब चालक और परिचालक है। कई बार चालक और परिचालक मेडिकल या अन्य कारणों से अवकाश पर रहते हैं जिसके कारण भी बसों के फेरे कम लग रहे हैं।
100-100 चालकों-परिचालकों की जरूरत : अंबाला डिपो के पास 315 परिचालक है जबकि 100 परिचालकों की और आवश्यकता है। इसी तरह से चालकों की बात की जाए तो अंबाला डिपो के पास 270 के करीब चालक है वहीं 100 के करीब चालकों की ओर आवश्यकता है। यह चालक और परिचालक अंबाला सिटी और सब डिपो नारायणगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।