{“_id”:”678969c4b4121e69000138d3″,”slug”:”a-shed-will-be-installed-at-the-charging-station-construction-work-will-start-soon-ambala-news-c-36-1-sknl1003-136104-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: चार्जिंग स्टेशन पर लगाया जाएगा शेड, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला शहर के बस स्टैंड स्थित चार्जिंग स्टैशन जिस पर लगाया जाएगा शेड। संवाद
अंबाला। शहर बस स्टैंड पर स्थापित चार्जिंग स्टेशन की सुरक्षा के लिए शेड लगाया जाएगा। इस शैड को लगाने के लिए दिल्ली से सामान आ चुका है। जल्द ही कंपनी कर्मचारी इस चार्जिंग स्टेशन के शेड का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। लाखों रुपये की लागत शहर बस स्टैंड परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया था। मौजूदा समय में जेवीएम कंपनी कर्मचारी चार्जिंग स्टेशन की रखवाली कर रहे हैं। यह कंपनी कर्मचारी रात और दिन 24 घंटे सातों दिन तैनात रहते हैं।
Trending Videos
करीब छह महीने पहले स्थापित किया था चार्जिंग स्टेशन
अंबाला में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए पिछले साल रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने 18 लाख रुपये की लागत से अंबाला शहर बस अड्डा परिसर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया था। इस चार्जिंग स्टेशन पर बिजली का ट्रांसफार्मर, पैनल और इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग मशीन भी लगी हुई है। यह चार्जिंग स्टेशन खुले में बनाया गया था। शैड बनने से बरसात और धूप से राहत मिलेगी।
अंबाला में 50 इलेक्ट्रिक बसें आनी हैं, पहले चरण में पांच बसें ही आएंगी। अंबाला में इलेक्ट्रिक बसों के आने बाद सबसे पहले चरण में बसों को तीन रूटों पर संचालन किया जाएगा। जिसमें अंबाला सिटी बस अड्डा से वाया माॅडल टाउन अंबाला छावनी बस अड्डा, अंबाला सिटी से साहा वाया मॉडल टाउन, अंबाला छावनी और शहर से साहा तक संचालन किया जाएगा।