अंबाला। ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज अपने अनोखे अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ जब उनसे पत्रकारों ने विपक्ष पर प्रश्न पूछा तो उन्होंने अभिनेता राजेश खन्ना की फिल्म दाग के गीत जब भी जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं लोग, एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग, को गाकर विपक्ष पर निशाना साधा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि आज का जो टूटा फूटा विपक्ष है, वह जो भी विकास के काम हो रहे हैं उसमें अड़चन डालने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई स्ट्रेटेजिकल स्ट्राइक होती है उसमें विपक्ष तरह-तरह के बयान देते हैं। अनुच्छेद 370 हटाई जो कि हिंदुस्तान के चेहरे पर एक बदनुमा दाग था, खुश होने की बजाय उस पर भी ये विपक्ष वाले विरोध करते हैं। अयोध्या में राम जी का भव्य मंदिर बना, इन्होंने उसका भी विरोध किया। महाकुंभ में 66 करोड़ लोग गए और आधे से ज्यादा हिंदुस्तान गया और इतनी तो कई देशों की आबादी भी नहीं है, लोगों की आस्था है यह उस पर भी उल्टे बयान देते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है, यह जो टूटा फूटा विपक्ष है यह तो उल्टे बयान देने के लिए ही पैदा हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरएसएस उनके लिए शक्ति का केंद्र है। बिजली के बढ़ते दामों के प्रश्न पर विज ने कहा कि बिजली के दाम बढ़ाने का काम एचईआरसी तय करती है। हमारे ऊपर यही दायित्व होता है कि हम अपनी बैलेंस शीट उनको भेजें। जब तक वह कुछ कहते नहीं है तब तक इस बात का कोई जवाब नहीं दिया जा सकता।
#
ममता को सीएम योगी से ट्यूशन लेनी चाहिए
ममता बनर्जी के जुमला पार्टी ने गंदा धर्म बनाया है, बयान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी को अथॉरिटी तो है नहीं, जबकि ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया। आज बंगाल में कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता है। ममता बनर्जी को सीएम योगी से कुछ दिन के लिए ट्यूशन रख लेनी चाहिए।