[ad_1]
छावनी के जीएमएन कॉलेज में गीता जयंती पर सामूहिक गीता पाठ करवाया गया। कॉलेज
अंबाला सिटी। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज में गीता जयंती के पावन अवसर पर सामूहिक गीता पाठ करवाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रोहित ने संबोधित किया। इसके साथ ही कॅरिअर और गाइडेंस सेल ने स्किल डिवलपमेंट विषय पर कार्यशाला करवाई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. केके पूनिया रहे। मुख्य वक्ता नेहा ने छात्रों को कॅरिअर काउंसलिंग, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सुरक्षा, वित्तीय लेखांकन और विदेशी भाषाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
वहीं, हिंदी भाषा के संवर्धन एवं संपोषण के लिए स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-11 के साथ समझौता ज्ञापन किया गया। इसमें दोनों संस्थाएं सेमिनार, संगोष्ठी, विस्तार व्याख्यान, सृजनात्मक एवं रचनात्मक लेखन, हिंदी के प्रचार- प्रचार के लिए आपसी सहयोग से अनेक कार्यशाला आयोजित करेंगी। इसके साथ ही संस्कृत विभाग की ओर से हिंदी एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के सहयोग से श्रीमद्भगवद्गीता विषय पर गीता जयंती का आयोजन किया। वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट-2022 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
[ad_2]
Source link