in

Ambala News: खेल विभाग का 2025-26 का कैलेंडर जारी, अगस्त में होगी अंबाला में स्वीमिंग प्रतियोगिता Latest Haryana News

Ambala News: खेल विभाग का 2025-26 का कैलेंडर जारी, अगस्त में होगी अंबाला में स्वीमिंग प्रतियोगिता Latest Haryana News
#

[ad_1]

अंबाला। प्रदेशभर में खेल विभाग की तरफ से 2025-26 में होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कैलेंडर के मुताबिक विभाग की तरफ से खेल प्रतियोगिताएं 16 मई से शुरू हो जाएंगी और दो मार्च 2026 तक चलेंगी। इस कैलेंडर के जारी होने के बाद अंबाला में भी खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। मैदानों में सुबह-शाम खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। हालांकि 16 से 18 मई को सबसे पहले रेसलिंग की प्रतियोगिता पंचकूला में होगी।

Trending Videos

जबकि अंबाला के वारहीरोज मेमोरियल स्टेडियम में इस वर्ष 22 से 24 अगस्त को तैराकी की प्रतियोगिता होगी। 24 से 26 अक्तूबर को जिम्नास्टिक की प्रतियोगिता होगी। जबकि पहली बार खेल विभाग अंबाला में 21 से 23 नवंबर को रग्बी की प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। इन सभी प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

18 से 28 सितंबर को होगा सभी खेलों का सीएम कप

कैलेंडर के अनुसार अबकी बार सभी खेलों का सीएम कप 18 से 28 सितंबर को होगा। यह अलग-अलग स्थानों पर होगा, अभी उसका निर्णय नहीं लिया गया है। इससे पहले 20 से 22 जून को सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ अलग-अलग मैदानों में खेला जाएगा। वालीबॉल की स्टेट चैंपियनशिप 4 से 6 जुलाई को पंचकूला के एमपीएच-3 में होगी। एथलेटिक्स की करनाल में 18 से 20 जुलाई और बैडमिंटन की पंचकूला में 1 से 3 अगस्त और बॉस्केटबॉल की 5 से 7 सितंबर को पंचकूला को चैंपियनशिप होगी।

स्टेट इंटर खेल नर्सरी की प्रतियोगिताएं 12 से 14 दिसंबर को होगी

खेल विभाग की तरफ से स्टेट इंटर खेल नर्सरी की प्रतियोगिताएं अलग-अलग मैदानों में 12 से 14 दिसंबर को होगी जबकि इंटर डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स मीट पंचकूला में अलग-अलग की 2 से 4 जनवरी तक होगी। जबकि गुरुग्राम में 23 तो फरीदाबाद में 2 मई को मैराथन आयोजित होगी। इसके अलावा ताइक्वांडो की 10 से 12 अक्तूबर व बॉक्सिंग की 6 से 8 जून व हैंडबॉल की 7 से 9 नवंबर को होगी लेकिन इसकी जगह अभी तय नहीं की गई है। इसके अलावा मिल्खा सिंह मेमोरियल रन 20 नवंबर को निकाली जाएगी। इसकी जगह का चयन भी बाद में लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Charkhi Dadri News: चार एकड़ में नगर परिषद कार्यालय, तीन एकड़ में बनेगी पार्किंग  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: चार एकड़ में नगर परिषद कार्यालय, तीन एकड़ में बनेगी पार्किंग Latest Haryana News

Hisar News: युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए 52 नशा मुक्ति केंद्र  Latest Haryana News

Hisar News: युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए 52 नशा मुक्ति केंद्र Latest Haryana News