{“_id”:”6761b12833ee4180cf01e1f3″,”slug”:”the-bullet-hit-the-shoulder-of-the-person-in-the-field-ambala-news-c-36-1-sknl1017-134555-2024-12-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: खेत में व्यक्ति के कंधे को छूकर निकली गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब के नगला गांव में गोली लगने पर घायल तोपखाना निवासी दीपक सीटी स्कैन करवाता हुआ: सोशल मीडिया
अंबाला। अंबाला की सीमा से सटे पंजाब के नगला गांव में मंगलवार दोपहर को खेत में खड़े व्यक्ति के कंधे पर गोली छूकर निकलने की सूचना मिली है। घायल की पहचान अंबाला के तोपखाना निवासी दीपक के रूप में हुई।
Trending Videos
घायल का आरोप है कि खेत से दो किलोमीटर की दूरी पर सेना की फायरिंग रेंज है, उसी में से आकर यह गोली आई होगी। खून से लथपथ हालत में दीपक को उपचार के लिए छावनी के मिलिट्री अस्पताल में ले जाया गया था। जहां से उसे उपचार देकर छावनी नागरिक अस्पताल में भेज दिया था। हालांकि पंजाब का गांव होने के कारण अस्पताल से रूक्का हंडेसरा थाना को दे दिया गया है।
खेत में लगे धनिया लेने गया था दीपक
तोपखाना निवासी दीपक ने बताया कि वह सब्जी का काम करता है। मंगलवार को वह खेत में धनिया देखने के लिए गया था। जब वह खेत में जमींदार के पास खड़ा था तो अचानक पीछे से कंधे में आकर गोली लगी। वह दंग रह गया था कि आखिर गोली कहां से आकर लगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पास में ही सेना की फायरिंग रेंज है। यहां पर पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। दीपक ने बताया कि उसे यह नहीं पता है कि गोली लगी है या छूकर निकल गई है, जिस समय मिलिट्री अस्पताल में उसे होश आया उस समय उसके कंधे पर घाव था। यहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया था। अब यह गोली है या कुछ और इसकी जांच होनी चाहिए।
जिला प्रशासन को भी कर चुके सूचित
नगला गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि पहले भी गांव में इसी तरह से सेना की फायरिंग रेंज से आकर गोली लगने के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार जिला प्रशासन को सूचित कर चुके हैं लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ। जबकि फायरिंग रेंज गांव के खेत से दो-ढाई किलोमीटर की दूरी पर है।
वर्जन
व्यक्ति के गोली लगाने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। वैसे भी यह गांव पंजाब में पड़ता है।
जय सिंह, प्रभारी, तोपखाना चौकी
——–
नगला गांव के लोगों से सूचना मिली है कि किसी व्यक्ति को गोली लगी है। अभी तक उनके पास न तो घायल आया है और न ही कोई लिखित शिकायत। सेना की फायरिंग रेंज की बात करें तो उनकी तरफ से शूटिंग करने से पहले ही अनाउसमेंट कर आसपास के लोगों को सूचित कर दिया जाता है कि वह दूर रहें। मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
-इंस्पेक्टर रणधीर सिंह संधू, थाना प्रभारी हंडेसरा
पंजाब के नगला गांव में गोली लगने पर घायल तोपखाना निवासी दीपक सीटी स्कैन करवाता हुआ: सोशल मीडिया