[ad_1]
अंबाला। टांगरी नदी में आए रिकॉर्ड तोड़ 41 हजार क्यूसेक यानी 14 फीट पानी ने त्राहिमाम मचा दिया। चंदपुरा पुल के पास से निकलने वाली पानी के चलते आसपास के गांव चंदपुरा, रामपुर के खेतों में मार की। आसपास नदी के पास बने श्मशान घाट भी जलमग्न हो गए। टांगरी की जद में बसी कॉलोनियों में गणपति बप्पा के पंडाल तक भी डूब गए। आखिर में उन्हें श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना कर सुरक्षित स्थानों पर ले गए। बुधवार शाम होते ही हालात बिगड़ते चले गए। रात्रि तक सिंचाई विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों का पहरा रहा। उधर, रामपुर, सरसेहड़ी गांव की तरफ बनाए गए अस्थाई बांध काफी मददगार साबित हुए।
निजी किश्ती व एसडीआरएफ की टीमों बनी संकट मोचन
कैंट की टांगरी नदी की जद में बसी कॉलोनियों में एसडीआरएफ व निजी बोट से रेस्क्यू करने टीमें घरों में फंसे लोगों की आखिरी उम्मीद बनी। जान दांव पर लगाकर टीमों ने लोगों को उनके घरों से जरूरी सामान सहित बाहर निकाला गया। यह रेस्क्यू अभियान देररात तक चला।
बांध रोड कहीं जगह से नीचा, अटकी रही लोगों की सांसें
टांगरी बांध पर बनी मुख्य रोड महेश नगर की दर्जनभर कॉलोनियों के लोगों के लिए सुरक्षा कवच बन रही। शाम के समय जैसे ही पानी का स्तर 41 हजार क्यूसेक तक पहुंचा तो बांध रोड पर कई जगह से सड़क नीची होने के कारण लोगों व प्रशासन की सांसें अटकी रहीं। जेसीबी के जरिये ऐसे प्वाइंट को चिन्हित कर उनके साथ में मिट्टी के ढेर लगाकर अस्थायी बांध बनाए गए। तब जाकर कॉलोनियों सुरक्षित रहीं। रामगढ़ माजरा, चंदपुरा पुल से ठीक पहले, अशोक नगर के निकट आदि इलाकों में सड़क का लेवल नीचा था।
इन इलाकों में घुसा पानी
अंबाला में न्यू लक्की नगर, न्यू गणेश नगर, न्यू प्रीत नगर, न्यू टैगोर गार्डन, परशुराम कॉलोनी, आजाद नगर, अर्जुन नगर, कमल नगर, स्कूल कॉलोनी, विकासपुरी, न्यू कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, पूजा विहार, प्रभु प्रेम पुरम ईस्ट, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कॉलोनी, न्यू एकता विहार के घरों तक पानी ने मार की, इसके अलावा रामपुर, सरसेहरी, चंदपुरा, करधान कॉलोनी में थोड़ा बहुत पानी रहा।
टांगरी नदी के जद में बसी कॉलोनी जलमग्न होने के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को एक दुकान में स्थाप
टांगरी नदी के जद में बसी कॉलोनी जलमग्न होने के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को एक दुकान में स्थाप
टांगरी नदी के जद में बसी कॉलोनी जलमग्न होने के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को एक दुकान में स्थाप
टांगरी नदी के जद में बसी कॉलोनी जलमग्न होने के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को एक दुकान में स्थाप
[ad_2]
Source link