in

Ambala News: खराब जीवन शैली बढ़ा रही मोटापा, हड्डियों में दर्द Latest Haryana News

Ambala News: खराब जीवन शैली बढ़ा रही मोटापा, हड्डियों में दर्द Latest Haryana News

[ad_1]


सिटी नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीज। संवाद
– फोटो : लापता श्रद्धालु अरुण कुमार

अंबाला सिटी। बिगड़ती जीवन शैली के कारण बढ़ता मोटापा युवाओं में कम उम्र से ही हाथों और पैरों में दर्द की समस्याएं देखने को मिल रही है। नागरिक अस्पताल में सबसे अधिक ओपीडी हड्डी रोग विभाग की ही होती है।

Trending Videos

रोजाना का आंकड़ा देखें तो यहां पर 120 से अधिक मरीज अपना उपचार करवाने के लिए आते हैं। इनमें 15 से 20 मरीज ऐसे हैं, जिन्हें खराब जीवन शैली के कारण हड्डियों की परेशानी होती है। इन मरीजों में युवा ही शामिल हैं। 30 वर्ष के युवा भी हाथों और पैरों में दर्द की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।

फास्ट फूड बढ़ा रहा वजन

चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों युवा अपनी जीवन शैली की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। फास्ट फूड के स्वाद में युवाओं में मोटापे की परेशानी होती है। कद के अनुसार वजन न होने के कारण युवाओं को चलने फिरने में भी परेशानी होती है। इस कारण ही हड्डियों पर दबाव बनता है। जिससे पहले पैरों में दर्द शुरू होता और धीरे- धीरे यह समस्या बढ़ते हुए घुटनों तक पहुंच जाती है।

अधिक मोबाइल चलाने से परेशानी

डॉ वीके बंसल ने बताया कि अधिक समय तक मोबाइल चलाने से हाथों की नसों में खिंचाव पड़ता है। इसके कारण कई बार हाथों की उंगलियों में दर्द हो जाता है। लंबे समय तक एक ही स्थिति में लेट कर मोबाइल चलाने से ही यह परेशानी होती है। इसी प्रकार लैपटॉप भी लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लंबे समय तक दबाव पढ़ने से हाथों में दर्द हो जाता है।

ये करें उपाय

डॉ वीके बंसल ने बताया कि समय निकालकर व्यायाम अवश्य करें, अगर व्यायाम नहीं कर सकें तो कार्यस्थल में ही इधर उधर घूम लें। इसके साथ ही अपने आहार में विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। फास्ट फूड के सेवन से बचें।

[ad_2]

Source link

Gurugram News: निकाय चुनाव का बिगुल बजा, नामांकन आज से…प्रशासन ने पूरी की तैयारी  Latest Haryana News

Gurugram News: निकाय चुनाव का बिगुल बजा, नामांकन आज से…प्रशासन ने पूरी की तैयारी Latest Haryana News

सेहतनामा- सोशल मीडिया से घट रही बच्चों की याददाश्त:  बढ़ रही बीमारियां, सिगरेट–शराब की तरह खतरे की चेतावनी, बता रहे हैं डॉक्टर Health Updates

सेहतनामा- सोशल मीडिया से घट रही बच्चों की याददाश्त: बढ़ रही बीमारियां, सिगरेट–शराब की तरह खतरे की चेतावनी, बता रहे हैं डॉक्टर Health Updates