[ad_1]
अंबाला। खड्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम अंबाला कैंट में 8 से 12 नवंबर तक अग्निवीर पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इस अवधि में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी आर्मी भर्ती निदेशक अंबाला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया किइस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वह पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते है, जोकि प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 14 अक्तूबर को जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वह भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपनी लॉगइन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती है तो वह मुख्यालय भर्ती कार्यालय अंबाला के जानकारी कक्ष में प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं ताकि उनकी समस्या का समाधान जल्द हो सके।
[ad_2]
Source link