[ad_1]
प्रतियोगिताओं के दौरान निरीक्षण करते हुए अधिकारी।
अंबाला सिटी। तुलसी पब्लिक स्कूल में ब्लॉक अंबाला-1 की खंड स्तरीय लड़कियों की खेल प्रतियोगिताएं हुई। इनमें अंडर-14 कबड्डी, योग, खो-खो, वॉलीबॉल, और अंडर-17 एवं अंडर-19 की कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खंड अंबाला-1 की विभिन्न स्कूलों की लड़कियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सतबीर सैनी, सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) अमरिंदर सिंह, सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी (खेल) साहिल सचदेवा, और स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रशांत मुंजाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेलों का परिणाम इस प्रकार रहा
अंडर 17 डिस्कस थ्रो में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा की छात्रा संजना प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर की सानिया द्वितीय तो अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा की रुखसाना प्रथम, द स्कॉलर स्कूल अंबाला की रूपिंदर कौर द्वितीय रहीं। जैवलिन थ्रो में अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर की अनन्या प्रथम, तुलसी पब्लिक स्कूल की जसप्रीत कौर द्वितीय रहीं।
शॉट पुट अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से संजना प्रथम, द स्कॉलर विद्यालय से नवनीत कौर द्वितीय रहे। अंडर 19 में प्रथम रुखसाना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा, द स्कॉलर से दिलजोत द्वितीय रहे। 800 मीटर दौड़ अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से तनीषा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से इशप्रीत द्वितीय रहे।
800 मीटर अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से रितिका प्रथम, तुलसी पब्लिक स्कूल से श्रुति द्वितीय रहे। 100 मीटर दौड़ अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से मनप्रीत कौर प्रथम, एस ए जैन मॉडल स्कूल से खुशबू द्वितीय रहे। 100 मीटर अंडर 19 में द स्कॉलर स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलबेड़ा से तनीषा प्रथम रहे। 1500 मीटर दौड़ अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से समीरा प्रथम और अनन्या द्वितीय रहे। इसी प्रकार 1500 मीटर दौड़ अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से रितिका प्रथम, तुलसी पब्लिक स्कूल से श्रुति द्वितीय रहे। 2000 मीटर अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से मनप्रीत कौर प्रथम, द स्कॉलर विद्यालय से महकप्रीत द्वितीय रहे। 2000 मीटर अंडर 19 में द स्कॉलर विद्यालय से तनीषा प्रथम और जश्नप्रीत कौर द्वितीय रहे। तीन किलोमीटर वॉक रेस अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से हरमन प्रथम, तीन किलोमीटर वॉक रेस अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से रजिया प्रथम, 3000 मीटर रेस अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से तनीषा प्रथम तनीषा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से समीरा द्वितीय, 3000 मीटर रेस अंडर 19 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से रितिका प्रथम, 400 मीटर रेस अंडर 17 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा से मनप्रीत कौर प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर से सान्या द्वितीय, 400 मीटर रेस अंडर 19 में तुलसी पब्लिक विद्यालय से जैसमीन प्रथम, तुलसी पब्लिक विद्यालय से पलक द्वितीय, बास्केटबॉल अंडर 17 में एम वी एम भारती स्कूल प्रथम, तुलसी पब्लिक स्कूल द्वितीय बॉस्केटबॉल अंडर 19 में, मुरलीधर डीएवी स्कूल प्रथम, फुटबॉल अंडर 19 में पी के आर पब्लिक स्कूल प्रथम, एस वी एस भाल भारती स्कूल द्वितीय, हैंडबॉल अंडर17 में पी के आर पब्लिक स्कूलप्रथम, पीकेआर जैन गर्ल्स स्कूल द्वितीय, हैंडबॉल अंडर 19 में एस ए जैन विद्यालय प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय द्वितीय, बेसबॉल अंडर 17 में तुलसी पब्लिक स्कूल प्रथम, पुलिस डीएवी स्कूल द्वितीय, बेसबॉल अंडर-19 में पुलिस डीएवी स्कूल पब्लिक प्रथम, योगा अंडर 17 में एसवीएस भाल भारती स्कूल से पिंकी प्रथम और संजना द्वितीय रही, योगा अंडर 19 में एस ए जैन मॉडल स्कूल से दिव्या प्रथम, एस ए जैन मॉडल स्कूल से महक द्वितीय, वॉलीबाल अंडर 17 में पीकेआर जैन वाटिका स्कूल प्रथम, मुरलीधर डीएवी स्कूल में द्वितीय, वॉलीबाल अंडर 19 में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलदेव नगर प्रथम, सोहनलाल डीएवी स्कूल द्वितीय, कबड्डी अंडर 17 में फ्यूचर डायमंड अमीपुर प्रथम, पब्लिक स्कूल मटेड़ी शेखां द्वितीय
कबड्डी अंडर 19 में फ्यूचर डायमंड अमीपुर प्रथम, सोहनलाल डीएवी स्कूल द्वितीय, बैडमिंटन अंडर 17 में पीकेआर पब्लिक स्कूल प्रथम, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन द्वितीय, बैडमिंटन अंडर अंडर 19 में राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन प्रथम, पीकेआर पब्लिक स्कूल द्वितीय, खो खो अंडर 19 में फ्यूचर डायमंड स्कूल प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल द्वितीय, क्रिकेट अंडर 17 में पुलिस डीएवी स्कूल प्रथम, एथलेटिक्स अंडर 17 और अंडर 19 लड़कियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहड़ा का शानदार प्रदर्शन रहा।
[ad_2]
Source link


