[ad_1]
बराड़ा। क्षेत्र में इन दिनों तार चोर काफी सक्रिय है, इसका खामियाजा यहां के किसान भुगत रहे हैं। चोर खेतों में बने ट्यूबवेल से केबल तार चोरी कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना अधोया गांव में बीती रात हुई। अधोया के सरपंच प्रतिनिधि नंबरदार कैलाश ने बताया कि अधोया-थाना छप्पर मार्ग पर उनकी जमीन है, इसमें ट्यूबवेल लगाया हुआ है। बुधवार सांय उनका नौकर ट्यूबवेल को ताला लगाकर गया था। बृहस्पतिवार को नौकर जब ट्यूबवेल पर पहुंचा तो देखा दरवाजे का ताला टूटा था। उसने तुरंत कैलाश नंबरदार को सूचना दी। कैलाश ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तो देखा चोर ट्यूबवेल की तार काटकर ले गए और स्टार्टर समेत अन्य सामान भी चोरी कर लिया। स्टार्टर का सारा तेल ट्यूबवेल में बिखरा हुआ था। कैलाश ने बताया, यह ट्यूबवेल सड़क के बिल्कुल पास है और सड़क से पुलिस भी गश्त करती रहती है, लेकिन फिर भी चोर घटना को अंजाम दे गए।
पहले दारू पी, फिर चोरी की
ट्यूबवेल के पास दारू और खारे की बोतल के अलावा दो डिस्पोजल गिलास भी मिले थे। इसके अलावा वहां मिले लिफाफे से प्रतीत हो रहा था कि चोर इसमें खाने का सामान लेकर आए थे। कैलाश ने बताया कि सारा सामान देखकर प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने पहले यहां बैठकर शराब पी और इसके बाद वह सामान चोरी करके ले गए। उन्होंने इस संबंध में डायल 112 को सूचना दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। कैलाश ने बताया कि ट्यूबवेल से तार चोरी की घटनाएं क्षेत्र में होती रहती हैं।
अभी इस संबंध में हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने के बाद जांच की जाएगी।
धर्मवीर कौशिक, एसएचओ बराड़ा
[ad_2]
Source link


