{“_id”:”67914f783e2cee94ed00f565″,”slug”:”development-will-be-done-in-cantonment-board-with-155-crores-ambala-news-c-36-1-amb1001-136389-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कैंटोनमेंट बोर्ड में 1.55 करोड़ से होगा विकास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी में कैटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय में विकास कार्याें को लेकर मंत्रणा करते विभागीय अ
अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड में लगभग 1.55 करोड़ की लागत से विकास के काम होंगे। बैठक में इन विकास कार्याें को पूरा करने पर मोहर लग गई है। इन योजनाओं के तहत बोर्ड क्षेत्र में दो ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा रिहायशी क्षेत्रों में शौचालय और सड़कों का नवीनीकरण होगा। एक स्कूल की इमारत में अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे।
Trending Videos
बोर्ड अधिकारियों ने इन योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है और निविदा फाइनल करके काम भी शुरु करवाने के निर्देश दे दिए हैं ताकि बोर्ड वासियों को सुविधाएं मिल सकें। कार्य करने वाले ठेकेदाराें को हिदायत दी है कि वो गुणवत्तापूर्ण तरीके से सभी योजनाओं को पूरा करें। विकास कार्याें की निगरानी के लिए विभागीय कर्मचारियों की टीम की तैनाती की गई है जोकि रोजाना होने वाले कार्य सहित निर्माण सामग्री पर नजर रखेगी।
ट्यूबवेल पर खर्च होंगे 58 लाख
बोर्ड क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले ट्यूबवेलों पर 58 लाख 83 हजार 581 रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें 21 लाख 80 हजार रुपये की लागत से एक ट्यूबवेल का रख-रखाव होगा। जबकि बोर्ड क्षेत्र में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास 27 लाख तीन हजार 581 रुपये की लागत से ट्यूबवेल का बोर किया जाएगा, जिससे कि बोर्ड के वासियों को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा सके।
शौचालय का होगा जीर्णोद्धार
बोर्ड क्षेत्र के तहत हिंदू गार्डन के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां साफ सफाई सहित अन्य कार्य के लिए छह लाख 70 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि शौचालय आने वाले लोगों को स्वच्छता पूर्ण माहौल उपलब्ध करवाया जा सके।
सड़कों का नवीनीकरण
आरएचए बाजार सहित दूधला मंडी की मुख्य सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। स्थानीय लोगों की तरफ से बोर्ड के मनोनीत सदस्य अजय बवेजा से शिकायत की गई थी कि कंडम हो चुकी सड़कों के कारण हादसे हो रहे हैं। इसलिए बोर्ड ने इसका खाका तैयार किया। इस कार्य पर 46 लाख 30 हजार 78 रुपये खर्च होंगे।
रूट्स स्कूल का विस्तार
कैंटोनमेंट बोर्ड के अधीन चल रहे रूट्स पब्लिक स्कूल का विस्तार किया जाएगा। यहां स्कूल की इमारत को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के अलावा अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण करवाया जाएगा ताकि नौनिहालों को पढ़ाई के दौरान समस्या का सामना न करना पड़े। इस विकास कार्य पर 44 लाख 75 हजार 494 रुपये खर्च होंगे।