{“_id”:”677ee0391261ae06ab0fdd29″,”slug”:”trouble-for-garbage-collectors-increased-ambala-news-c-36-1-amb1001-135677-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों की बढ़ी परेशानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
नारायणगढ़ में नगरपालिका कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते कर्मचारी। संवाद
नारायणगढ़। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के जिला सचिव सतीश सेठी ने कहा कि कूड़ा उठाने का टेंडर खत्म हुए 20 दिन हो गए। लेकिन प्रशासन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं कर सका।
Trending Videos
ठेका खत्म होने के बाद काम से हटे कर्मचारी हर दूसरे दिन कार्यालय जाकर काम मांगते हैं। परंतु प्रशासन पावर न होने की बात कहकर उन्हें वापस घर भेज देता है। सेठी ने कहा कि यह कैसा सुशासन है कि शहरवासियों के पैसे से ठेकेदारों को तो मालामाल किया जा सकता है, लेकिन उनके घरों से कूड़ा नहीं उठवाया जा सकता।
पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली से गुस्साए कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने काम देने और नाइट स्वीपिंग के सफाई कर्मियों ने बकाया वेतन की मांग के लिए बुधवार को नगरपालिका कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। यूनियन के नेता शशांक हंस और बीर सिंह ने कहा कि पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के बावजूद वह पालिका की ओर से चिह्नित जगहों से कूड़ा उठाने में लगे हुए हैं। वेतन न मिलने से रोटी तक के लाले पड़ गए हैं।
बिजली के बिल नहीं भरे गए। अब वेतन के जल्द भुगतान बारे एसडीएम ने विश्वास दिलवाया है। यदि तीन दिन में वेतन नहीं मिला तो काम बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। डोर टू डोर सफाई कर्मियों के नेता सतीश रसोर और दर्शन लाल ने कहा कि वह तो प्रशासन को यहां तक कह चुके हैं कि जनहित में घरों से कूड़ा उठवाने का काम जल्द शुरू किया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा निश्चित दिहाड़ी दी जाए लेकिन कुछ नहीं हुआ।