{“_id”:”6864532b8d465ccc85072a6e”,”slug”:”bike-rider-dies-after-being-hit-by-a-car-ambala-news-c-36-1-amb1002-145379-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कार की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Wed, 02 Jul 2025 02:59 AM IST
अंबाला। मोहड़ा के निकट कार की चपेट में आने से बबैन निवासी जोनी की मौत हो गई। हादसा 30 जून की रात को हुआ था। इस दौरान कार चालक मौके से भाग गया था। टक्कर लगने के बाद जोनी हवा में उछलता हुआ सड़क पर गिर गया था। राहगीरों ने उसे कैंट के नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मोहड़ा चौकी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि जोनी पल्लेदारी का काम करता था। गांव से अंबाला की तरफ जा रहा था। हवेली के पास अज्ञात कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया था।