[ad_1]
छावनी के गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विजेताओं को सममानित करते हुए
अंबाला। छावनी के गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के सभागार में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त, सांस्कृतिक गतिविधियों के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र देशवाल सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों ने सभागार में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ़ रोहित दत्त ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। संयोजिका डॉ मंजीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। डॉ़ राजेंद्र देशवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों के मानसिक सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में भी योगदान मिलता है।
नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम बीकॉम की दीपजोत कौर, द्वितीय बीकॉम की तनिष और तृतीय स्थान पर बीकॉम की कोमल रही। वही संगीत वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष के विकास, दूसरे स्थान पर बीए प्रथम वर्ष के सनम दीप सिंह और तृतीय स्थान पर बीबीए की मुस्कान और बीए प्रथम वर्ष की सुमन संयुक्त रूप से विजेता रही।
इसके अलावा गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष के संनमदीप सिंह, दूसरा स्थान बीबीए प्रथम वर्ष की मुस्कान और तीसरा स्थान देवी प्रीत ने प्राप्त किया। इसके बाद शिक्षकों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ़ कृष्ण पूनिया, डॉ़ अनुराधा, डॉ़ नीना, डॉ़ ज्योति, डॉ़ शिखा व अन्य मौजूद रहे।
छावनी के गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विजेताओं को सममानित करते हुए
छावनी के गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विजेताओं को सममानित करते हुए
[ad_2]
Source link