{“_id”:”69640855e5f527bc2a08ee1c”,”slug”:”young-farmer-dies-due-to-electric-shock-ambala-news-c-244-1-pnp1006-150417-2026-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: करंट लगने से युवा किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:00 AM IST
सिकंदर फाइलफोटो।
सनौली। गढ़ी बेसिक गांव में रविवार शाम को एक युवा किसान रात को खेत में ट्यूबवेल पर बिजली की तार ठीक कर रहा था। उसी समय उनको बिजली का करंट लगा। जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसको गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसको मृत घोषित करने पर निजी अस्पताल से वापस घर ले गए है। मृतक के चचेरे भाई अमरीश ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 वर्षीय किसान सिकंदर निवासी गढी बेसिक अपने खेत में बने मकान में परिवार सहित रहता था। सिकंदर रविवार शाम को ट्यूबवेल की बिजली की तार को ठीक कर रहा था कि अचानक उसको करंट लग गया, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसको तुरंत शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमरीश ने बताया कि मृतक सिंकदर विवाहित था और उनके दो बच्चे हैं।