{“_id”:”67c5fd704524833c7e04e2c6″,”slug”:”equations-of-some-wards-will-change-due-to-low-voting-percentage-ambala-news-c-36-1-amb1001-138541-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कम मतदान प्रतिशत से बदलेंगे कुछ वार्डों के समीकरण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला छावनी स्थित नगर परिषद का कार्यालय। फाइल फोटो
अंबाला। नगर परिषद अंबाला सदर के चुनावों में कम मतदान से कुछ वार्डों के समीकरण बदल सकते हैं। ऐसे में पुराने पार्षद जोकि इन चुनावों में धुरंधर बनकर उतरे थे। उन्हें आजाद उम्मीदवार मात दे सकते हैं। इसके लिए अब जोड़-तोड़ की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है, जिससे कि आजाद उम्मीदवार अगर जीत हासिल करते हैं तो उन्हें किस तरह अपने पाले में किया जा सकता है।
Trending Videos
नगर परिषद के 32 वार्डों में हुए चुनाव के दौरान सबसे कम मतदान वार्ड नंबर 18 में हुआ। यहां मतदान का आंकड़ा दो हजार के पार भी नहीं हो पाया जबकि इस वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 3384 है। वहीं दूसरे नंबर पर वार्ड 26 में भी 2162 लोगों ने मतदान किया है जबकि इस वार्ड में कुल मतदाता 4515 हैं। इसी प्रकार अन्य कई वार्डों में भी आंकड़ा कुल मतदाताओं के हिसाब से काफी कम रहा है।
पार नहीं हुआ तीन हजार का आंकड़ा
इस बार के नप चुनावों में कुछ वार्ड तीन हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसमें वार्ड नंबर दो शामिल है। इस वार्ड में कुल 6286 मतदाता हैं और मात्र 2747 लोगों ने ही मतदान किया है। इसी प्रकार वार्ड छह में 4323 मतदाता हैं और 2243 ने मतदान किया है। जबकि वार्ड सात में कुल मतदाता 6349 और मतदान 2813, वार्ड नाै कुल 6321 और मतदान 2763, वार्ड 10 में कुल 5181 और मतदान 2262, वार्ड नंबर 16 में कुल 3676 और मतदान 2458, वार्ड 17 में कुल 6986 और मतदान 2642, वार्ड 19 में कुल 4518 और मतदान 2426, वार्ड 23 में कुल 4698 और मतदान 2673, वार्ड 24 में कुल 5656 और मतदान 2446, वार्ड 27 में कुल 5441 और मतदान 2809, वार्ड 28 में कुल 4604 और मतदान 2500, और वार्ड 31 व 32 में 2818 और 2886 लोगों ने मतदान किया है।
मतदान 50 फीसद भी नहीं
नगर परिषद के 32 वार्डों में चुनावों को लेकर इस बार 156 बूथ बनाए गए थे जोकि लोगों की सुविधा अनुसार बनाए गए थे। इसमें वार्ड नंबर 16 और 17 में कुछ वार्ड बदले गए थे ताकि लोगों को मतदान के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में न जाना पड़े। बावजूद इसके लोगों के कम रुझान के चलते कुछ वार्ड 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इसमें वार्ड नंबर 2 में 43.70 प्रतिशत, वार्ड 7 में 47.87, वार्ड 8 में 44.67, वार्ड 9 में 43.71, वार्ड 10 में 44.22, वार्ड 15 में 41.38, वार्ड 17 में 37.82, वार्ड 20 में 49.17, वार्ड 24 में 43.25, वार्ड 26 में 47.88, वार्ड 30 में 46.47 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।