in

Ambala News: कम पानी पीने से बढ़ा पथरी का खतरा Latest Haryana News

Ambala News: कम पानी पीने से बढ़ा पथरी का खतरा Latest Haryana News

[ad_1]

#

सिटी नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच मरीज। संवाद

#

अंबाला सिटी। बढ़ती ठंड के बाद सोमवार को सिटी छावनी के नागरिक अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई दोनों अस्पतालों को देखें तो 3500 से अधिक मरीज उपचार करवाने के लिए पहुंचे। सर्दियों में सर्दी जुकाम के साथ-साथ पथरी के मरीज भी देखने को मिल रहे हैं। रोजाना 40 मरीज सिर्फ पथरी का उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों में छाती जाम होने और खांसी जुकाम की समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है।

Trending Videos

ठंडी हवा के कारण बच्चे जल्दी बीमार हो रहे हैं। सोमवार को दोनों नागरिक अस्पतालों में 500 से अधिक बच्चे उपचार के लिए आए। इन बच्चों में ज्यादातर शून्य से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इन दिनों ठंडी हवाएं बच्चों की सेहत के लिए खतरनाक है। इसलिए शाम के समय बच्चों को घर से बाहर न निकालें।

सर्दियों में कम पानी पीना भी परेशानी

डॉ संजय ने बताया कि सर्दियों के समय में लोग पानी बहुत कम मात्रा में पीते हैं। सर्दियों में पसीना न आने के कारण प्यास नहीं लगती। इसके विपरीत चाय और कॉपी का सेवन बढ़ा देते हैं। ऐसे में जिन लोगों को पथरी की मामूली दिक्कत होती है, उनकी समस्या भी बढ़ जाती है। मीठे पदार्थों का सेवन अधिक करने से पेट में स्टोन घुल नहीं पाते। इसलिए तेज दर्द होने की संभावना रहती है।

बच्चों के खाने-पीने का रखे ख्याल

बाल रोग चिकित्सक डॉ़ शुभज्योति ने बताया कि ठंड के समय बच्चों के खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। फास्ट फूड और अन्य मीठे खाद्य पदार्थों को पचाने में समस्या होती है। इसलिए सर्दियों में बच्चों को पौष्टिक आहार अधिक देना चाहिए। इसके साथ ही मोटे अनाज के सेवन से भी बच्चों को ठंड में होनी वाली परेशानियों से बचाया जा सकता है।

#

[ad_2]

Source link

Mahendragarh-Narnaul News: 38 कर्मचारियों ने रक्तदान किया  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 38 कर्मचारियों ने रक्तदान किया haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दुकानों के बाहर बनाए गए चबूतरों को तोड़ा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: दुकानों के बाहर बनाए गए चबूतरों को तोड़ा haryanacircle.com