[ad_1]
अंबाला। कनाडा से लौटकर करीब सवा दो माह पहले शादी के बंधन में बंधे एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद युवक की जान नहीं बच सकी, जबकि हादसे में उसकी पत्नी भी चोटिल हुई है। मृतक की पहचान अंबाला कैंट के शिव प्रताप नगर निवासी सिमरन सिंह (29 )के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पत्नी आकांक्षा कक्कड़ को कैंट के नागरिक अस्पताल के बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल करवाया गया। साहा थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि हल्की धुंध के दौरान कार के आगे अचानक कोई जानवर आ गया था। कार चालक इतने में संभल पाते कि अनियंत्रित होकर साहा चौक से टकराने के बाद कार पलट गई। मृतक के परिजनों की बयान पर इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई 194 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक कनाडा में था ट्रांसपोर्टर, 22 जनवरी को दोनों ने लौटना था वापस
मृतक के परिजनों ने बताया कि सिमरन सिंह व आकांश दोनों कनाडा में रहे थे। सिमरन आठ साल पहले गया था तो आकांक्षा चार साल पहले फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने गई थी। दोनों ही कनाडा में पीआर थे। दोनों की अरेंज मैरिज अंबाला आने के बाद 2 नवंबर को हुई थी। 17 जनवरी को सिरमन अपने दोनों साले व पत्नी के संग डेराबस्सी गए थे। रात को वापस लौटने के बाद सिमरन सिंह आकांक्षा के दोनों भाई को उतारने के बाद जगाधरी किसी जानकार के पास जा रहे थे और साहा चौक के पास हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे का एक कारण हाल ही में बने बिना पेंट वाला साहा चौक भी बताया जा रहा है, जो दूर से दिखाई नहीं देता। सिमरन की एक बड़ी बहन शादीशुदा है व आकांक्षा का भी एक भाई है। सिमरन पांच माह पहले अंबाला आया था, बाद में आकांक्षा शादी से एक माह पहले आई थी। खुशियों भरे दोनों परिवारों में मातम पसर गया।
मृतक सिमरन सिंह की फाइल फोटो: परिजन

मृतक सिमरन सिंह की फाइल फोटो: परिजन
[ad_2]
Source link




