अंबाला सिटी। नागरिक अस्पताल में स्थित जच्चा- बच्चा वार्ड के लिए लगाई गई लिफ्ट पिछले कई दिनों से खराब है। इसके कारण प्रसुति और निक्कु वार्ड के मरीजों को सीढ़ियों से ही जाना पड़ रहा है। इधर अधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट को ठीक करवाने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया है। एक पुर्जा कई दिनों से नहीं मिल रहा था। इसके कारण रिपेयर के काम में देरी हो रही है। दरअसल जच्चा- बच्चा वार्ड में गर्भवतियों और बच्चों की सहुलियत के लिए अस्पताल में लिफ्ट लगी हुई है। जिससे माताओं को परेशानी न हो।
गौरतलब है कि नागरिक अस्पताल में रोजाना करीब 100 गर्भवती अपनी जांच के लिए आती है। इसी प्रकार प्रसुति विभाग में भी रोजाना करीब 10 से 15 गर्भवती आती हैं। ऐसे में लिफ्ट के बिना उन्हें दो मंजिल तक चढ़ने उतरने में परेशानी होती है।सीढ़ियों के रास्ते से भी प्रसुति विभाग तक नहीं पहुंचा जा सकता क्योंकि वहां पर शीशे के दरवाजे से रास्ता बंद किया गया है। ऐसे में मरीजों को लंबा रास्ता लेकर पहली और दूसरी मंजिल तक जाना पड़ रहा है। पीएमओ डॉ पूनम ने कहा कि कल तक लिफ्ट का काम शुरू करवा दिया जाएगा।