{“_id”:”68742022f69dd9949d0aae70″,”slug”:”mohit-arya-again-filed-bail-plea-in-sa-jain-school-case-ambala-news-c-36-1-ame1006-145996-2025-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: एस ए जैन स्कूल मामले में मोहित आर्य ने फिर लगाई जमानत याचिका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Mon, 14 Jul 2025 02:37 AM IST
अंबाला सिटी। एसए जैन स्कूल के फंड में गड़बड़ी के मामले में आरोपी माेहित आर्य ने दूसरी बार जमानत याचिका लगाई है। बीते वीरवार को मोहित आर्य की ओर से सेशन कोर्ट में याचिका लगाई गई है। लोअर कोर्ट ने पहले जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं इस मामले में आरोपी राजेश जैन ने बीते सप्ताह ही हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। मामले में मुख्य आरोपी स्कूल प्रधानाचार्य को भी 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Trending Videos
इस मामले में एसए जैन स्कूल के प्रबंधन की ओर से मामला दर्ज करवाया गया था। जिसमें शिकायत थी कि प्रधानाचार्य नीरज बाली ने मिलकर स्कूल के फंड में गड़बड़ी की है। आरोप था कि मिलीभगत से लाखों रुपये निकाल कर खुद अपने पास रख लिए। जब स्कूल के खातों की जांच हुई तो मामला सामने आया। इसके बाद से ही आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे। वहीं प्रधानाचार्य को भी पुलिस ने वृंदावन से गिरफ्तार किया था। फिलहाल इस मामले में दो आरोपियों को जमानत मिल चुकी है तो वहीं दो अभी भी जेल में हैं। संवाद